#विविध

August 9, 2024

मिसाल बनी हिमाचल की बेटी, पिकअप चला कर रही परिवार का पालन पोषण

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में हुनर की कमी नहीं है। देवभूमि के होनहार युवा हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं। फिर चाहे वो सरहद पर देश की सेवा करना हो या फिर किसी निजी सेक्टर में ऊंचा पद हासिल करना। हिमाचल की बेटियां हर क्षेत्र में बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। कुछ युवा कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी हिम्मत के दम पर वो कर दिखा रहे हैं- जो करना हर किसी के बस की बात नहीं है। ऐसा ही कुछ कर रही है जिला सिरमौर के नाहन विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हेमलता। यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…

सबके लिए मिसाल बनीं हेमलता

हेमलता बर्मा पापड़ी की रहने वाली हैं। हेमलता पिकअप गाड़ी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं। वो पिछले तीन-चार साल से गाड़ी चला रही हैं। यह सब कर के हेमलता सूबे और समाज की अन्य बेटियों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं।

पिकअप चालक हैं हेमलता

हेमलता ने पहले गाड़ी चलाने की ट्रेनिंग ली। जब इसके बाद वो पूरू तरह परफेक्ट हो गई तो- हेमलता ने अपनी गाड़ी खरीद ली। पिछले डेढ़ साल से हमेलता अपनी ही गाड़ी चला रही हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: रिहायशी मकान में मिला नशा, खेप के साथ तीन हुए अरेस्ट

करती हैं परिवार का भरण पोषण

गाड़ी चलाकर हुई आमदनी से ही हेमलता अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। हेमलता को देखकर हर कोई हैरान होता है कि पहाड़ी रास्तों पर हमेलता कितनी सरलता से गाड़ी कैसे चला लेती हैं।

किसी क्षेत्र में नहीं रहना चाहिए पीछे

हेमलता का कहना है कि महिलाओं को किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहना चाहिए। ऐसा जरूरी नहीं है कि महिलाएं सरकारी नौकरी ही करें। महिलाएं चाहें तो वो गाड़ी चलाकर भी अच्छा पैसा कमा सकती हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख