#विविध

July 17, 2024

बाबा हंसराज रघुवंशी ने खरीदी करोड़ों की कार: कभी मुफलिसी में जिया करते थे

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गायक बाबा हंसराज रघुवंशी ने हाल ही में एक महंगी कार खरीदी है। रघुवंशी ने मर्सिडीज gls 450d खरीदी है- जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपए है। कभी पैसों की तंगी का सामना करने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी ने आज अपने हुनर के दम पर अपना हर सपना पूरा कर लिया है। हंसराज रघुवंशी को कभी पैसों की कमी के चलते अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने कॉलेज की कैंटीन में काम भी किया है। जबकि, आज बाबा हंसराज रघुवंशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हंसराज रघुवंशी भारत के एक लोकप्रिय गायक हैं- जो कि हिंदी फिल्मों में बतौर गायक खुद को स्थापित करने में जुटे हुए हैं। [caption id="attachment_10459" align="aligncenter" width="1500"]Baba Hansraj Raghuwanshi buy new car Baba Hansraj Raghuwanshi buy new car[/caption]

यह भी पढ़ें: कोर्ट में फंसी हिमाचल सरकार : 5 मामलों में खिलाफ आया फैसला

घर की माली हालत नहीं थी ठीक

हंसराज रघुवंशी का जन्म 18 जुलाई, 1992 को सोलन जिला के अर्की स्थित मांगल गांव में हुआ था। रघुवंशी काफी सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं। उनकी स्कूली शिक्षा स्थानीय स्तर पर हुई, फिर उन्होंने बिलासपुर कॉलेज में दाखिला लिया। मगर घर की माली हालत ठीक ना होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। [caption id="attachment_10460" align="aligncenter" width="1500"]Baba Hansraj Raghuwanshi Baba Hansraj Raghuwanshi[/caption]

कॉलेज की कैंटीन में किया काम

इसके बाद वह नौकरी की तलाश में दिल्ली गए। जहां उन्हें कहीं कोई नौकरी नहीं मिली। जिसके चलते हंसराज वापस अपने घर हिमाचल लौट आए। यहां उन्होंने बीकॉम की डिग्री के लिए MLSM कॉलेज, सुंदरनगर में दाखिला लिया। साथ ही साथ कॉलेज की कैंटीन में भी काम किया। यहां वह एक ही कक्षा में चार बार फेल भी हुए।

पैसों की हमेशा रहती थी कमी

उनका पढ़ाई में कुछ खास मन नहीं लगता था, लेकिन वह शानदार आवाज के मालिक थे। वह भजन गायन में मस्त रहते थे। हालांकि, वह अपने गायन के शौक को पूरा नहीं कर पा रहे थे। वह चाहते थे कि वह भजन रिकॉर्ड करवाएं, लेकिन घर की आर्थिक दशा ठीक ना होने के कारण उनके पास पैसों की हमेशा कमी रहती थी। [caption id="attachment_10458" align="aligncenter" width="1500"]Baba Hansraj Raghuwanshi Baba Hansraj Raghuwanshi[/caption]

भजन ने बदली दी किस्मत

हंसराज को भजन गाना बहुत पसंद था। इसी के चलते वह भजन गाकर यूट्यूब पर अपनी वीडियो अपलोड कर देते थे। मजदूरी करते हुए हंसराज ने हिमाचल में ही पहला गाना बाबा जी बोल से कंपोज करवाया और उसे यूट्यूब पर डाल दिया। इसी के साथ उन्होंने साल 2018 में कई गाने रिकॉर्ड किए। साल 2019 में रघुवंशी का स्वर रचित भजन मेरा भोला है भंडारी सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि रघुवंशी की किस्मत ही बदल गई।

PM मोदी भी कर चुके हैं तारीफ

यह भजन रघुवंशी के जीवन का गायिकी दिशा में सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था। इस भजन के वायरल होने के बाद रघुवंशी की आवाज घर-घर तक पहुंच गई। अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बाबा हंसराज रघुवंशी ने भगवान राम का एक भजन रिलीज किया था। जिसे PM मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था। [caption id="attachment_10455" align="aligncenter" width="1500"]Baba Hansraj Raghuwanshi Baba Hansraj Raghuwanshi[/caption]

पूरी तरह से वैष्णव, नहीं करते हैं कोई नशा

जीवन शैली की बात करें तो बाबा हंसराज रघुवंशी पूरी तरह से वैष्णव हैं और ना ही वह किसी तरह का कोई नशा करते हैं। इतना ही नहीं वह घर के अलावा किसी अन्य पार्टी व क्लब में भी नहीं जाते हैं। हंसराज रघुवंशी बताते हैं कि उन्होंने साल 2016 में अपने पहले गाने के साथ बालों को बढ़ाना शुरू किया- जो कि अब जटा का रूप ले चुके हैं। उन्होंने अपने शरीर पर भोलेनाथ के अलग-अलग टैटू बनवाए हुए हैं। उनकी जीवन शैली काफी सामान्य है और इसमें उनके दोस्तों का अहम रोल है।

गर्लफ्रेंड से की शादी

साल 2023 में हंसराज रघुवंशी ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड यूट्यूबर और गायक कोमल सकलानी से शादी की थी। कोमल मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट की रहने वाली हैं। हंसराज और कोमल सात साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर दोनों ने शादी कर ली। [caption id="attachment_10454" align="aligncenter" width="1500"]Baba Hansraj Raghuwanshi marriage Baba Hansraj Raghuwanshi marriage[/caption]

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख