#विविध

December 9, 2024

हिमाचल में एक साथ चार दुल्हनों ने किया गृह प्रवेश, अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में कई परिवारोंं में बंटवारे हो गए हैं। सूबे के कई घर ऐसे हैं- जहां एक भाई को दूसरे से बात किए हुए भी जमाने हो गए हैं। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक परिवार ऐसा है- जिसके 50 से अधिक सदस्य एक साथ मिलजुल कर रहते हैं।

संयुक्त परिवार का एक ही चूल्हा

यह संयुक्त परिवार गिरिपार क्षेत्र की कमरऊ पंचायत में रहता है। इस परिवार का एक ही चूल्हा जलता है। इस परिवार के सदस्य में इतना प्यार है कि यह सभी एक साथ हंसी-खुशी मिलकर रहते हैं। इन दिनों ये परिवार एक अनूठी पहल के लिए चारों ओर काफी सुर्खियां बटौर रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास लेने गई थी महिला, परिजनों को घासनी में मिली देह- उड़े होश

एक साथ चार बेटों की शादी

आपको बता दें कि कमरऊ पंचायत के मुनाणा गांव के इस संयुक्त परिवार ने अपने चार बेटों की शादी एक साथ करवाई है। जिसके बाद से हर तरफ इनकी चर्चा हो रही है। इस परिवार की एकता और आपसी प्यार की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। यह शादी अपने आप में प्रदेशभर में ऐसी पहली शादी है। जहां चारों भाइयों की एक साथ घर से बारात निकली और एक साथ चार नई दुल्हनें घर आईं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से शादी में गया था बुजुर्ग, काफी देर तक गहरी ढांक में तड़पता रहा बेचारा

चार नई दुल्हनों का एक साथ गृह प्रवेश

परिवार के चार बेटों की बारात एक साथ घर से अलग-अलग गांव के लिए निकली। इस अनोखी शादी का सबसे भावुक पल तब आया- जब चारों बेटे अपनी-अपनी दुल्हनें लेकर घर आए और चारों नई दुल्हनों ने एक साथ गृह प्रवेश किया। हर कोई इस पल को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा था। नई दुल्हनों के गृह प्रवेश को देखने के लिए घर पर भीड़ उमड़ गई।

50 सदस्यों का है परिवार

बताया जा रहा है कि इस संयुक्त परिवार में चार भाई मदन तोमर, रामलाल तोमर, सरत सिंह और पूरण तोमर हैं। इन चारों भाइयों ने पुरानी परंपरा को कायम रखने का फैसला लिया। चारों ने तय किया वो इस साल अपने चारों बेटों की एक साथ शादी करवा देंगे। सबसे बड़े भाई मदन सिंह का एक ही बेटा है- अजय।रामलाल तोमर उर्फ गटू के दो बेटे हैं- राहुल और रोहित। जबकि, सूरत सिंह का भी एक ही बेटा है- विजय उर्फ सचिन।

अलग-अलग गांव गई बारात

इस संयुक्त परिवार के चारों बेटे इन बेटियों से शादी हुई है-
  • अजय की शादी मकड़ाना गांव की रहने वाली उमा
  • राहुल की शादी नघेता गांव की रहने वाली बबली उर्फ अंजू
  • रोहित की शादी दंदोग गांव की रहने वाली बबीता उर्फ बोबी
  • विजय उर्फ सचिन की शादी गोरखूवाला की रहने वाली दीपा
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता

अनूठी मिसाल की पेश

विदित रहे कि, कमरऊ गांव खनन क्षेत्र के लिए देशभर में काफी चर्चित रहा है। 90 के दशक में तो इस गांव को एशिया के सबसे अमीर गांव की सूचि में शामिल किया गया था। अब एक बार फिर कमरऊ गांव इस अनूठी पहल के लिए चर्चा में आ गया है। इस आधुनिक युग में बिखरते हुए परिवारों के लिए कमरऊ गांव के संयुक्त परिवार ने एक उदाहरण स्थापित किया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख