#विविध

December 5, 2024

हिमाचल : पंचतत्व में विलीन हुए सूबेदार मेजर संदीप, बेटी ने दी मुखाग्नि

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में एक हफ्ते के भीतर अपना दूसरा वीर जवान खो दिया है। कांगड़ा जिले के देहरा से संबंध रखने वाले सूबेदार संदीप अवस्थी का आज सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। संदीप की बेटी ने अपने पिता की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।

पंचतत्व में विलीन हुए संदीप

आपको बता दें कि संदीप की पार्थिव देह आज सुबह ही उनके पैतृक गांव पहुंची। पार्थिव देह को देखकर उनकी पत्नी और बेटी बेसुध हो गईं। कुछ देर पार्थिव देह को घर में अंतिम दर्शन के लिए रखने के बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह भी पढ़ें : चंद घंटों में अरेस्ट हुआ बाप-बेटे को कुचलने वाला ड्राइवर, बोलेरो गाड़ी भी जब्त

बेटी ने दी मुखाग्नि

पिता को मुखाग्नि देते हुए उनकी बेटी पिता को पुकारती रही। बेटी की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोगों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। विदित रहे कि, असम राइफल के सूबेदार संदीप अवस्थी नागालैंड के दीमापुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका देहांत हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैंक से परेशान हो उठाया ऐसा कदम, परिवार को देहरादून में मिला बेटा

सूबेदार मेजर थे संदीप अवस्थी

संदीप अवस्थी देहरा के हरिपुर के रहने वाले थे। संदीप साल 1992 में सेना में भर्ती हुए थे। उनका सेवाकाल करीब 32 वर्षीय का हुआ था। वर्तमान में संदीप अवस्थी असम राइफल में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे।

पत्नी-बेटी हुए बेसुध

संदीप अपने पीछे पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। संदीप की पत्नी अनीता अवस्थी सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं। संदीप की पार्थिव देह देखकर पत्नी और बेटी बेसुध हो गए थे। जबकि, पूरे गांव में चीख-पुकार मची हुई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के पद, जानें डिटेल गौरतलब है कि हाल ही में मंडी जिले के बेटे नवल किशोर का सैन्य अंतिम संस्कार किया गया। नवल किशोर भी ड्यूटी के दौरान सियाचिन में शहीद हो गए थे। नवल किशोर अपने पीछे पूरे भरा-पूरा परिवार थोड़ गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख