#विविध

November 8, 2024

हिमाचल : लेट लतीफी करने वाली मैडम हुई सस्पेंड, हाफ-टाइम में पहुंचती थी स्कूल

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की लगघाटी में देरी से स्कूल आने वाली सराकरी शिक्षिका पर शिक्षा विभाग की गाज गिर गई है। विभाग ने मनमानी से स्कूल पहुंचने वाली शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है। ये शिक्षिका पिछले तीन साल से हर दिन स्कूल चार घंटे देरी से आ रही थी।

लेट लतीफी करने वाली मैडम सस्पेंड

इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन समिति और अभिभावकों के बयान दर्ज किए थे। जिसके बाद शिक्षिका पर ये कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई के बाद अब शिक्षिका को हेड क्वार्टर नग्गर में रोजाना हाजिरी लगानी होगी। ह भी पढ़ें : हिमाचल : समोसे पर सियासत! CM तक नहीं पहुंचा तो बैठा दी CID जांच

बच्चों की पढ़ाई से बरती कोताही

स्कूल प्रबंधन समिति ने कहा कि शिक्षिका की कोताही बरतने के कारण पहले ही विद्यार्थियों की पढ़ाई को काफी नुकसान हो चुका है। उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्द राजकीय प्राथमिक स्कूल चौपाडसा में शिक्षकों की तैनाती करने की मांग रखी है। वहीं, प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक एवं प्रिंसिपल डाइट सुरेंद्र शर्मा का कहना है शिक्षिका का हेडक्वार्टर खंड प्रारंभिक शिक्षा कार्यल नग्गर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले किसी भी शिक्षक को बख्शा नहीं जाएगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : लुटेरे के साथ हुआ मोए-मोए, रिवॉल्वर दिखा स्टूडेंट से छीनी बाइक और फिर…

तीन साल से आ रही थी लेट

बता दें कि राजकीय प्राथमिक स्कूल चौपाडसा की ये शिक्षिका पिछले तीन साल से हर दिन चार घंटे देरी से स्कूल आ रही थी। यही नहीं आने के बाद महिला टीचर अपने काम पर ध्यान ना देकर बस खानापूर्ति करके घर लौट जाती थी। बीते मंगलवार को एक शिक्षक छुट्टी पर था तो मैडम 12:30 बजे तक स्कूल पहुंच रही थी। जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम स्कूल पहुंची तो इस मामले पर से पर्दा भी उठ गया।

बच्चों ने बताया सच

शिक्षा खंड-2 की  BPO अधिकारी जीवनबाला स्कूल में इंस्पेक्शन पर पहुंची। जहां, उन्होंने महिला टीचर को नदारद पाया। इसके बाद महिला टीचर जब स्कूल पहुंची तो बताया कि बस लेट होने के चलते देर हो गई। इसके बाद बच्चों से इस बारे में जानकारी ली गई तो बच्चों ने बताया कि अक्सर महिला टीचर 12 बजे के बाद ही स्कूल पहुंचती है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में इस मंदिर कमेटी का कारनामा- माता के गहनों को गिरवी रख लिया लोन प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सुरेंद्र कुमार शर्मा भी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। जहां एसएमसी कमेटी को भी इस मामले में बातचीत के लिए बुलाया गया। जांच में पाया गया कि शिक्षिका पिछले तीन साल से स्कूल लेट आ रही है। उनका कहना है कि जब से मैडम स्कूल में आई हैं, वह रोज 12 बजे के बाद स्कूल पहुंचती हैं। जिसके बाद अब कार्रवाई करते हुए शिक्षा को सस्पेंड कर दिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख