#विविध

June 24, 2024

सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: इन सरकारी कर्मचारियों को अब नहीं मिलेगी छुट्टी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बेहद ही बड़ा फैसला लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की तमाम छुट्टियों पर रोक लगा दी है। प्रदेश में मानसून की दस्तक से ठीक पहले सरकार ने यह फैसला लिया है, जिसके तहत अगले तीन-चार महीना में जब तक बारिश का दौर जारी रहेगा तब तक के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी नहीं दी जाएगी।

छुट्टी लेने वालों को देना होगा सबूत

विभाग के द्वारा सिर्फ उन कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी जिनकी उसे बहुत ज्यादा जरूरत हो। इस तरह का अवकाश पाने के लिए कर्मचारियों को करण के साथ-साथ अपने विभाग के अधिकारियों को उससे जुड़े सबूत भी सौंपने होंगे इसके बाद उनकी छुट्टी स्वीकार होगी। यह भी पढ़ें: दो गज जमीन: इस्तीफ़ा भी हुआ और विवाद भी मगर क्यों नहीं लगी प्रतिमा- जानें वजह

पिछले साल की सीख- इस साल आई काम

गौर रहे की पिछले साल प्रदेश में आई आपदा से सीख लेते हुए सरकार ने पहले ही यह महत्वपूर्ण कदम उठा लिया है। इस संबंध में विभाग की तरफ से अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। आपको बता दें कि हिमाचल पीडब्ल्यूडी विभाग में फिलहाल 30000 के करीब कर्मचारी अपनी सेवाएं देते हैं और इन सभी कर्मचारियों पर यह ताजा आदेश लागू हो गया है।

पिछले साल हुआ था 2900 करोड़ रुपए का नुकसान

आपको बता दें कि पिछले साल हिमाचल प्रदेश में आई आपदा के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को 2900 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था। आपदा के चलते 19 से ज्यादा पुल क्षतिग्रस्त हुए थे, वहीं कई जगहों पर भूस्खलन होने के कारण विभाग को अपनी और किराए पर ली गई मशीनरियों से भी हाथ धोना पड़ा था। यह भी पढ़ें: एक्शन में सरकार: पहले दो घंटे थाने में बैठाया, फिर घर के बाहर चलवा दी JCB बहरहाल, हिमाचल में अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है। मगर मौसम विभाग की तरफ से इस बात का अनुमान जताया गया है कि इसी महीने की 28 तारिख तक मानसून हिमाचल में प्रवेश कर जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख