#विविध

August 27, 2025

भोले बाबा के भक्तों के लिए बुरी खबर- मणिमेहश यात्रा पूरी तरह से बंद, खाली करवाए कैंप

प्रशासन ने स्टाफ बुलाया गया वापस

शेयर करें:

Manimahesh Yatra stopped

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसका सबसे बड़ा असर मणिमहेश यात्रा पर पड़ा है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए यात्रा पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया है।

कुछ श्रद्धालु आए चपेट में

जानकारी के अनुसार, खराब मौसम और हादसों की वजह से अब तक तीन श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। इनमें से दो श्रद्धालु कुगती मार्ग पर और एक हड़सर से डल झील की ओर जाने वाले पैदल मार्ग पर हादसे का शिकार हुए।

यह भी पढ़ें: भारी बारिश का कहर, मणिमहेश में फंसे कई श्रद्धालु; मोबाइल सिग्नल गायब, नहीं मिल रहा कुछ अपडेट

मृतकों के शवों को हड़सर लाया जा रहा है, जहां उनकी पहचान की जाएगी। वहीं, सुंदरासी क्षेत्र में हुए भूस्खलन की चपेट में आकर पांच श्रद्धालु घायल हो गए। इन सभी को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर भरमौर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यात्रा मार्ग और पुल क्षतिग्रस्त

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रा मार्ग कई जगहों पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। कई छोटे-बड़े पुल बह गए हैं, जिससे यात्री फंस गए। प्रशासन ने धन्छो इलाके में क्षतिग्रस्त पुल को बहाल कर श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया है। यात्रियों को पैदल रास्तों और हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित स्थानों तक लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  वैष्णो देवी में भूस्खलन : 30 श्रद्धालुओं की गई जा*न, बढ़ सकता है आंकड़ा- कई लोग मलबे में दफन

स्टाफ को भी बुलाया गया वापस

मौसम खराब होने के चलते प्रशासन ने मणिमहेश झील और यात्रा मार्ग पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को भी वापस बुलाने का निर्णय लिया है। उन्हें भी एयरलिफ्ट कर भरमौर पहुंचाया जा रहा है। चंबा में फंसे श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने खाने और रहने की व्यवस्था तो की है, लेकिन पानी की भारी किल्लत बनी हुई है। तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को बोतलबंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है।

संचार व्यवस्था और सड़कें ठप

बारिश और भूस्खलन से चंबा और भरमौर क्षेत्र की सड़कें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं। तीन दिनों से यहां मोबाइल नेटवर्क भी ठप है, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग संपर्क से कट गए हैं। तकनीकी टीम चुवाड़ी तक तो पहुंच चुकी है, लेकिन सड़कों के अवरुद्ध होने के कारण अभी चंबा नहीं पहुंच पाई।

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र अधूरा छोड़ दिल्ली रवाना हुए CM सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर फिर बढ़ी हलचल

पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। उम्मीद है कि शाम तक यह मार्ग खुल जाएगा। हालांकि, फिलहाल इमरजेंसी वाहनों और श्रद्धालुओं को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

डीसी चंबा बोले..

चंबा के उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि बारिश ने जिले के बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मणिमहेश यात्रा रोक दी गई है और स्टाफ व श्रद्धालुओं को लगातार सुरक्षित निकाला जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख