#विविध

December 9, 2024

मुकेश अग्निहोत्री ने पूरी की पत्नी की अंतिम इच्छा, संत प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री अपनी पत्नी स्वण. प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए वृंदावन पहुंचे। यहां पर उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उन्हें अपनी दिवगंत पत्नी सिमी अग्निहोत्री की अंतिम इच्छाओं के बारे में बताया। इस दौरान संत प्रेमानंद महाराज ने मुकेश अग्निहोत्री को एक सुझाव भी दिया।

10 फरवरी 2024 को हुई थी सिमी अग्निहोत्री की मृत्यु

दरअसल हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री का इसी साल 10 फरवरी 2024 को निधन हो गया था। उन्हें अचानक रात को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। सिमी अग्निहोत्री की वृंदावन में जाकर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की इच्छा थी, लेकिन यह इच्छा वह पूरी नहीं कर सकी थी। पत्नी की इसी इच्छा को ही पूरा करने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वृंदावन की यात्रा की और वहां प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। यह भी पढ़ें : लाल जोड़ा पहन पत्नी ने शहीद पति को किया विदा, मां ने पहनाया नोटों का हार

संत प्रेमानंद महाराज से क्या बोले मुकेश अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने संत प्रेमानंद महाराज को बताया कि उनकी पत्नी की ईश्वर में अपार श्रद्धा थी। सिमी अग्निहोत्री ईश्वर को बहुत मानती थी और हमेशा पूजा पाठ में लगी रहती थी। वह अकसर गरीबों की मदद करती थी। नियमित रूप से मंदिर में जाकर पूजा करती थी। उसकी संत महात्माओं से मिलने की भी विशेष रूचि थी। अपनी इसी रूचि के चलते वह आपसे संत प्रेमानंद महाराज से मिलने की भी योजना बना रही थी, लेकिन शायद भगवान को कुछ और ही मंजूर था। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों ने खोए जवान बेटे- पसरा मातम

मुकेश अग्निहोत्री ने एक वीडियो किया अपलोड

मुकेश अग्निहोत्री ने संत महाराज को बताया कि आपसे मिलने से पहले ही पत्नी की अकाल मृत्यु हो गई और उसकी यह इच्छा अधुरी रह गई। आज मैं उसकी यही इच्छा पूरी करने के लिए आपके दरवार में हाजिर हुआ हूं। मुकेश अग्निहोत्री ने संत महाराज के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कमरे में लगी आग, तीन बच्चों और दंपति समेत पांच झुलसे

क्या बोले संत प्रेमानंद महाराज

बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज ने मुकेश अग्निहोत्री की बातों को ध्यान से सुना और उन्हें उनकी पत्नी सिमी अग्निहोत्री की अकाल मृत्यु के दोष निवारण के लिए एक सुझाव दिया। संत प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सिमी अग्निहोत्री की अकाल मृत्यु के दोष निवारण के लिए वह आठ दिन का भागवत पाठ कराएं। संत महाराज ने कहा कि इस भागवत पाठ में खुद मुकेश अग्निहोत्री या उनके परिवार को कोई अन्य सदस्य नियमित रूप से इस पाठ में शामिल होने का संकल्प लेने को भी कहा।

संत प्रेमानंद से मिलना चाहती थी सिमी अग्निहोत्री

संत प्रेमानंद महाराज से मिलने के बाद मुकेश अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो सांझा किया है और उसके नीचे लिखा है कि प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री का ईश्वर और परमार्थ में अटूट विश्वास था। वह संत प्रेमानंद महाराज से मिलना चाहती थी, लेकिन उसकी यह इच्छा पूरी नहीं हो सकी। आज मैं उसकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचा था। यह भी पढ़ें : दो सरकारी विभागों में टकराव, खामियाजा भुगत रही जनता- जानें पूरा मामला

मुकेश अग्निहोत्री ने किए श्री गिरिराज के दर्शन

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वृंदावन में ही गिरिराज जी की पूजा भी की। उन्होंने सेवादारों को प्रसाद और छप्पन भोग भी भेंट किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने ई रिक्शा से श्री गिरिराज जी की 21 किमी की परिक्रमा भी की और अपने परिवार और प्रदेश के लिए सुख शांति की कामना की। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यहां संत प्रेमानंद महाराज से मिलकर और गिरिराज की शरण में पहुंच कर आसीम शांति और सुखद का अनुभव हुआ है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख