शिमला। हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चीन द्वारा जासूसी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद यह सुरक्षा के लिहाज से अहम मुद्दा बन गया है। बता दें कि चीन की ओर से ड्रोन और विमानों की घुसपैठ की सूचना मिली है। राज्य सरकार के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि किन्नौर जिले में भारतीय सीमा के भीतर चीनी ड्रोन देखे गए हैं और कुछ स्थानों पर चीनी विमानों की गतिविधियों का भी दावा किया गया है।
मंत्री ने किया खुलासा
बता दें कि कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि हाल के दिनों में शिपकी ला और ऋषि डोगरी जैसे क्षेत्रों में लगातार चीन के ड्रोन उड़ते हुए देखे गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस और सेना के जवानों ने भी इन ड्रोन की पुष्टि की है जिसके कारण इलाके में स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दुनिया छोड़ गई विवाहिता, मायका पक्ष के आरोप पर पति हुआ अरेस्ट
चीन कर रहा जासूसी
मंत्री नेगी ने बताया कि इन ड्रोन के माध्यम से चीन भारतीय सीमा में सड़क निर्माण और अन्य गतिविधियों की जासूसी कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी गतिविधियां कोई नई बात नहीं हैं, बल्कि चीन ने पहले भी इसी प्रकार की जासूसी के लिए ड्रोन भेजे हैं।
हिमाचल की सीमाओं को खतरा
मंत्री जगत नेगी ने यह चिंता भी व्यक्त की कि चीन की इन हरकतों से भारतीय सीमाओं पर सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सीमावर्ती इलाकों में लगातार सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिससे चीन की निगरानी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के बेटे को BSF में मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान पिता का चौड़ा किया सीना
सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार से की मांग
केंद्रीय सरकार से मांग करते हुए जगत नेगी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। मंत्री ने यह भी बताया कि यदि इस पर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो यह स्थिति और गंभीर हो सकती है। वहीं, प्रदेश की इस नई स्थिति ने सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी अब इस मामले पर पूरी तरह चौकस हो गई हैं और मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कदम उठाने की आवश्यकता महसूस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, अब दो दिन होगी बारिश; जानें डिटेल
स्थानीय लोगों ने भी देखे ड्रोन
स्थानीय नागरिकों में चीन के ड्रोन और विमानों की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है और उन्हें भारत सरकार से उचित सुरक्षा आश्वासन की आवश्यकता है। यदि स्थिति को तत्काल नहीं संभाला गया, तो इससे स्थानीय लोगों के बीच असुरक्षा का भाव और भी बढ़ सकता है।