मनाली। हिमाचल प्रदेश फिल्मों की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की पहली पसंद है। प्रदेश में अब तक कई फिल्मों की शूटिंग की गई है। ऐसी ही एक फिल्म की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान भी हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में पहुंची हुई है। यही नहीं फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना करीब एक सप्ताह से मनाली में डेरा जमाए हुए हैं।
पर्यटन कारोबार में भी होगी वृद्धि
बता दें कि हिमाचल एक पर्यटन राज्य भी है। यहां फिल्मों की शूटिंग और बॉलीवुड अभिनेताओं के आने से पर्यटन कारोबार भी बढ़ता है। ऐसे में अब सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के मनाली में पहुंचने से पर्यटन कारोबारियों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 9वीं के दो छात्रों ने भरी ऊंची उड़ान, कबाड़ पड़े सामान से बनाया ड्रोन
एक सप्ताह तक चलेगी फिल्म की शूटिंग
अभिनेत्री सारा अली खान अगले एक सप्ताह तक आयुष्मान खुराना के साथ कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग करेंगी। सारा अली खान मनाली से 10 किलोमीटर दूर रोहतांग रोड पर एक होटल में ठहरी हुई है। आज सोमवार सुबह सारा अली खान होटल के सामने बने पलचान आर्मी कैंप के शिव मंदिर मंे पूजा करने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद को तोड़ने का काम शुरू, HC में सुनवाई से पहले वक्फ बोर्ड ने दी मंजूरी
इन जगहों पर होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। जिसकी शूटिंग के लिए पूरी यूनिट मनाली पहुंच चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग मनाली के सोलंग नाला, रोहतांग, लाहौल के दीपक ताल, जिंगजिंग बार ब बारालाचा में फिल्म की शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य लोकेशन पर भी शूटिंग की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब नहीं खुलेंगे प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज, जानें क्या है वजह
कॉमेडी पर आधारित है फिल्म
फिल्म के स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए लोकेशन तय कर ली गई हैं। अगले एक सप्ताह तक मनाली और लाहौल स्पीति की अगल अलग लोकेशन पर सारा अली खान और आयुष्मान खुराना के सीन शूट किए जाएंगे। अनिल कायस्था ने बताया कि यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित है। जिसमें सारा अली खान और आयुष्मान खुराना मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
एक सप्ताह से हिमाचल में हैं आयुष्मान खुराना
इस फिल्म की शूटिंग के लिए आयुष्मान खुराना करीब एक सप्ताह पहले ही मनाली पहुंच गए थे। उन्होंने कई सीन शूट भी किए हैं। अब सारा अली खान के साथ आयुष्मान के सीन शूट किए जाएंगे। सर्दियों की दस्तक से पहले मनाली और लाहौल स्पीति में हो रही इस फिल्म की शूटिंग से पर्यटन कारोबारियों को भी काफी उम्मीदें हैं।
पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद
पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में भी कुछ खास पर्यटन कारोबार नहीं हुआ है। लेकिन अब सर्दियों से पहले फिल्म यूनिट के यहां पहुंचने से उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में उनका पर्यटन कारोबार भी दौड़ने लगेगा। फिल्म यूनिट के मनाली पहुंचने के बाद अब पर्यटक भी हिमाचल का रूख करने लगेंगे।