#विविध

September 10, 2024

सांसद कंगना रनौत ने बेच दिया अपना मुंबई वाला घर, जानें कितने करोड़ में हुई डील

शेयर करें:

मंडी। बॉलीवुड अभिनेत्री से राजनीति में आई कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती है। हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सांसद बनी कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में रही है। अब कंगना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

कब खरीदा था कंगना ने यह घर

दरअसल कंगना ने अपना मुंबई के बांद्रा पाली हिल वाला आलीशान बंगला बेच दिया है। कंगना ने सितंबर 2017 में 20ण्7 करोड़ रुपए में इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। उन्होंने दिसंबर 2022 में प्रॉपर्टी के बदले आईसीआईसीआई बैंक से 27 करोड़ रुपये का लोन भी लिया था। कंगना ने इस बंगले का इस्तेमाल अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के तौर पर कर रही थीं। यह भी पढ़ें: संजौली मामले पर सरकार का एक्शन, बाहरी लोगों के लिए पॉलिसी बनाएगी सरकार

कंगना रनौत ने कितने में बेचा अपना आलीशान बंगला

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपना यह घर 32 करोड़ रुपए में बेचा है। इस घर का कुल क्षेत्रफल 3,075 वर्ग फुट है, जिसमें 565 वर्ग फुट का पार्किंग स्थान शामिल है। हाल ही में 5 सितंबर 2024 को संपत्ति का लेन-देन पंजीकृत किया गया था। जिसमें 1.92 करोड़ रुपये का स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क चुकाया गया था।

कंगना के इस बंगले से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • कंगना ने 2017 में 20.7 करोड़ मंे खरीदा था मुंबई के बांद्रा पाली हिल वाला बंगला
  • कंगना ने 2022 में इसी बंगले पर बैंक से लिया था 27 करोड़ का लोन
  • अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस के रूप में किया था इस बंगले का उपयोग
  • अब कंगना ने 32 करोड़ में बेच दिया यह बंगला
  • 40 करोड़ रुपए आंकी गई थी कंगना के इस बंगले की कीमत
  • बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने 32 करोड़ में खरीदा
  • 2020 में बीएमसी में कंगना के इस बंगले के कुछ हिस्से पर चलाया था बुलडोजर

किसने खरीदा कंगना का ये बंगला

कंगना का यह आलीशान बंगला कोयंबटूर की श्वेता बथीजा ने खरीदा है। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक कंगना ने इस बंगले को सितंबर 2017 में 20 करोड़ रुपए में खरीदा था। अब इसने बेचकर उन्होंने 12 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। प्रॉपर्टी के इन डॉक्यूमेंट्स में खरीददार का नाम भी शामिल है। बंगले को कमलिनी होल्डिंग्स की पार्टनर श्वेता बथीजा ने खरीदा है। जो तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहती हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में रैगिंग : यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर के छात्र संग सीनियर्स ने पार की हदें

कंगना रनौत ने 8 करोड़ रुपए घाटे से बेचा बंगला

बताया जा रहा है कि इस बंगले की दो मंजिलें हैं। भले ही कंगना ने इसे 2017 में 20 करोड़ में खरीदा था, लेकिन आज के दौर में इसकी कीमत 40 करोड़ रुपए आंकी जा रही थी। यानी कंगना रनौत ने अपना 40 करोड़ का बंगला 32 करोड़ में बेच दिया है। जिससे कंगना को सीधे सीधे 8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े घाटे के साथ कंगना ने बंगला क्यों बेचा? यह भी पढ़ें: हिमाचल: विरोध करता रहा विपक्ष और सरकार ने महंगी कर दी बिजली, विधेयक पास

बीएमसी ने चलाया था बुलडोजर

बता दें कि साल 2020 में बृहन्मुंबई नगर निगम यानी बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना रनौत के इस ऑफिस के कुछ हिस्से को गिराया था। 9 सितंबर को बॉम्बे हाईकोर्ट के स्टे ऑर्डर पर घर में तोड़फोड़ का काम बीच में ही रोक दिया गया था। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। हालांकि मई 2023 में उन्होंने अपनी मुआवजे वाली याचिका वापिस ले ली थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर बैठे मोटी कमाई करने चली थी महिला, लगा 20.38 लाख का चूना

मुंबई में कंगना ने खरीदा है ऑफिस स्पेस

कंगना रनौत ने अभी हाल ही में मुंबई में एक करोड़ 56 लाख रुपए में ऑफिस स्पेस खरीदा है। कंगना रनौत जल्द ही यहां पर अपना नया ऑफिस खोलने वाली हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्च वन नाम की बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर मौजूद एक्ट्रेस की यह प्रॉपर्टी 407 स्क्वायर फीट में फैली हुई है। कंगना ने यह डील 23 अगस्त को की और इसके लिए उन्होंने 9.37 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है। साथ ही एक्ट्रेस ने 30 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के लिए भी दिए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में रैगिंग : यूनिवर्सिटी में फर्स्ट इयर के छात्र संग सीनियर्स ने पार की हदें

कंगना के पास अभी भी कई प्रॉपर्टी

मनाली में 15 करोड़ का बंगला मई 2024 में कंगना ने लोक सभा चुनाव में भाग लेने से पहले अपनी 91 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी डिक्लेयर की थी। अपने एफिडेविट में कंगना ने अपनी प्रॉपर्टीज का भी जिक्र किया था। एक्ट्रेस चंडीगढ़ में 4 कमर्शियल यूनिट की मालकिन हैं। इसके अलावा उनकी मनाली में एक कमर्शियल बिल्डिंग है। साथ ही एक्ट्रेस मुंबई में 16 करोड़ के तीन फ्लैट और मनाली में एक 15 करोड़ के बंगले की मालकिन भी हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख