चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर गए DC किन्नौर अमित शर्मा के पिता भानी शर्मा पिछले दस दिन से लापता हैं। पुलिस टीम लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मगर अब पुलिस को एक बड़ी लीड मिली है।
अमृतसर में मिला DC किन्नौर के पिता का सामान
पुलिस टीम को पंजाब के अमृतसर में भानी शर्मा का बैग, कपड़े और मोबाइल मिला है। मगर भानी शर्मा कैसे हैं और कहां हैं, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, अब परिवार ने भानी शर्मा के बारे में सूचना देने वाले को 2.5 लाख इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से रात को ड्यूटी पर आया था पंप ऑपरेटर, अचानक तारों में उलझा
मणिमहेश यात्रा पर गए थे भानी शर्मा
आपको बता दें कि 67 वर्षीय भानी शर्मा 7 सितंबर को मणिमहेश यात्रा पर अपने रिश्तेदारों के साथ निकले थे। बीती 10 सितंबर को मणिमहेश यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। भानी शर्मा धन्छो से लापता हुए थे। पिछले दस दिनों से उनकी तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
रिश्तेदारों से रास्ते में बिछड़ गए
रिश्तेदारों ने भानी दास शर्मा को खोजा लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उनके लापता होने की सूचना उपमंडलीय प्रशासन को दी। जिसके बाद उनकी खोज जारी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पैदल नशा बेचने निकले थे पंजाबी युवक, लाखों की खेप के साथ हुए अरेस्ट
चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन
भानी शर्मा की तलाश में NDRF, SDRF और माउंटेनियरिंग संस्थान की टीमें भी लगाई गई हैं। ये खोजी दल मणिमहेश की परिक्रमा करके भी आए हैं। भरमौर प्रशासन के अनुसार तो पंजाब के बॉर्डर एरिया पर भी सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
अढ़ाई लाख रुपए दिया जाएगा इनाम
वहीं, DC किन्नौर अमित शर्मा ने बताया कि उनके पिता का बैग और मोबाइल अमृतसर में मिला है। मगर उनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। जो भी उनके बारे में जानकारी देगा उसे अढ़ाई लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।