#विविध

September 18, 2024

हिमाचल : ये कैसा स्कूल! गायब रहते हैं शिक्षक, गंदगी से भरे हैं क्लास रूम

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला चंबा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांधा में स्कूल से नदारद पाए गए अध्यापकों पर शिक्षा विभाग सख्त हुआ है। बता दें उच्च शिक्षा विभाग चंबा की टीम ने मांधा स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। मौके पर पाया गया कि स्कूल से 3 अध्यापक नदारद थे।

लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें

चंबा के मांदा स्कूल से लंब समय से स्थानीय लोगों द्वारा टीचरों के नदारद रहने की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद उच्च शिक्षा विभाग चंबा द्वारा इस स्कूल में औचक निरीक्षण करवाया गया। टीम स्कूल पहुंची तो पाया कि स्कूल प्रभारी समेत, टीजीटी (कला) और राजनीतिक शास्त्र का प्रवक्ता नदारद है। यह भी पढ़ें: 7 साल की सरगुन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 मिनट में 150 राजधानियों के बताए नाम

विभाग ने लिया एक्शन

बता दें कि इन सभी की अनुपस्थिति पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उच्च शिक्षा विभाग चंबा की ओर से यह कार्रवाई की गई है, जिसमें तीनों अध्यापकों से नदारद रहने की वजह पूछी गई है। यह भी पढ़ें : संजौली में पत्थरबाजी करने वाले 70 लोगों की पहचान, अब होंगी गिरफ्तारियां

बिना छुट्टी सेंक्शन के गायब थे तीनों

बता दें कि जिस समय इंस्पेक्शन पर शिक्षा विभाग की टीम पहुंची तो तीनों की अध्यापक बिना छुट्टी सेंक्शन के नदारद थे । इसके अलावा स्कूल परिसर में सफाई व्यवस्था भी बेहतर नहीं पाई गई। जिसके बाद विभाग ने इस मामले को लेकर जवाब मांगा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में फंसा डॉक्टर, लगा 71 लाख का चूना उच्च शिक्षा उपनिदेशक चंबा भाग सिंह चौहान ने बताया कि इस स्कूल से पहले भी शिकायतें मिलती रही। जिसके बाद विभाग द्वारा एक्शन लिया गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख