#विविध

July 15, 2024

ये है 27 साल की ईशानी, 6 बार नंगे पांव कर चुकी है श्रीखंड महादेव की यात्रा

शेयर करें:

कुल्लू। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में कई कठिन धार्मिक यात्राएं होती हैं। इन्हीं कठिन यात्राआंे में शुमार सबसे कठिन मानी जाने वाली श्रीखंड महादेव की यात्रा है। इस यात्रा को हर कोई नहीं सकता। इस 35 किलोमीटर की यात्रा में कई पहाड़, उबड़खाबड़ रास्ते और बर्फीले पहाड़ों को पार करना होता है। इस यात्रा को लोग जहां एक बार करने से भी डरते हैं वहीं हिमाचल की एक 27 साल की बेटी ईशानी इस यात्रा को छह बार कर चुकी है। बड़ी बात यह है कि वह हर बार नंगे पांव इस यात्रा को करती है।

छह बार नंगे पांच कर चुकी है यात्रा

इशानी कुल्लू जिला के उपमंडल आनी के बागीपुल की रहने वाली है। उसमें भोलेनाथ के प्रति ऐसी दिवानगी है कि वह छह बार नंगे पांव श्रीखंड महादेव की यात्रा कर चुकी है। यह भी पढ़ें: सिर्फ हिमाचली ही चला पाएंगे होम स्टे, विक्रमादित्य सिंह ने बताई सरकार की तैयारी इशानी ठाकुर इस वर्ष सात जुलाई को अंबाला के अपने चार अन्य साथियों आकाश, सौरभ, सन्नी, दीपक के साथ 18570 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसे श्रीखंड महादेव की बर्फीले ग्लेशियरों, पथरीली-गीली खतरनाक पगडंडियों से होकर 35 किलोमीटर की रोमांचक यात्रा पर नंगे पांव निकल पड़ी थी। 10 जुलाई को इशानी सकुशल इस यात्रा को पूर्ण कर वापस भी लौट आई।

यात्रा में नहीं होती है कोई परेशानी

इशानी ने बताया कि उसे इस यात्रा में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि नंगे पांव यात्रा करने के पीछे कोई दिखावा नहीं है, बल्कि जिस तरह से हिंदू धर्म में तय है कि जब भी हम किसी देवी.देवता के दर जाते हैं, तो नंगे पांव ही जाते हैं। इसी आस्था और विश्वास के चलते वह हर बार नंगे पांव श्रीखंड महादेव की यात्रा करती है। यह भी पढें: दादा से लेकर पोते तक – सब हुए गिरफ्तार: ढेर सारा नशा और 24 लाख कैश बरामद
श्रीखंड महादेव के रास्ते में फैलाई जा रही गंदगी पर जताई चिंता
इशानी ने बताया कि यात्रा के दौरान लोगों द्वारा रास्ते मे फैलाई जा रही गंदगी और युवाओं द्वारा भोले बाबा के प्रसाद के नाम पर किया जा रहा भांग का नशा चिंता का विषय है। यह भी पढ़ें: फ्री बिजली के बाद अब बंद होगी HRTC में यात्रा सब्सिडी!, सुक्खू सरकार लेगी बड़ा फैसला उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप इस यात्रा में खाने-पीने का सिर्फ उतना ही सामान ले जाएं। जिसके रैपर्स आप वापस भी ला सकें या फिर विभिन्न पड़ावों पर डस्टबीन में डाल सकें। साथ ही युवाओं और अन्य लोगों से अपील की है कि यात्रा के दौरान नशा न करें। बता दें कि इस यात्रा का आगाज दो दिन पहले 13 जुलाई को हुआ है और यह यात्रा आगामी 27 जुलाई तक चलेगी।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख