ऊना। हिमाचल के युवाओं के लिए विदेश में नौकरी का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह नौकरी भी युवाओं की पसंद बाइक राइडिंग की होगी। आज के दौर में हर युवा बाइक राइडिंग का शौक रखता है।
ऐसे में अगर उसे नौकरी भी बाइक राइडिंग की मिल जाए तो यह सोने पे सुहागा हो जाएगा। दुबई की एक कंपनी हिमाचल में अनुबंध आधार पर 200 बाइक राइडरों के पद भरने जा रही है। इस भर्ती से संबंधित जानकारी जिला रोजगार कार्यालय ऊना से प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने विदेश में दिलवाया हिमाचली युवाओं को रोजगार; जानें कितना मिला पैकेज
आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसी वर्ष अगस्त महीने में दुबई की फर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। सुक्खू सरकार की यह मेहनत रंग लाने लगी है। दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड ने अभी हाल ही में हिमाचल के पांच युवाओं को सउदी अरब में में एक कंपनी के लिए चयनित किया है। अब यही कंपनी 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है।
कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती
हिमाचल में मैसर्ज ईएफएस फैसिलिटिज सर्विसिज यूएएफ बाइक राइडर ग्रेड ए के 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह पद दो साल के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे।
कौन दे रहा इसकी जानकारी
इन पदों पर भर्ती से संबंधित जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा दे रहे हैं। अगर किसी भी अभ्यर्थी को इस बारे में कोई परेशानी होती है तो वह कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-226063 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल यहां लगेगा रोजगार मेला, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
क्या है आवेदन की अंतिम तिथि
इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं को अपना बायोडाटा जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय में 19 अक्तूबर तक जमा करवाना होगा।
कहां से मिलेगा आवेदन पत्र
इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म
गूगल फॉर्म जिला रोजगार अधिकारी ऊना के
फेसबुक पेज से मिल जाएगा। यह फॉर्म और बायोडाटा संबंधित दस्तावेज 19 अक्तूबर तक ऊना जिल रोजगार कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
गूगल फॉर्म के लिए यहां क्लिक करें
इन पदों के लिए क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता
जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की है। यानी 21 से लेकर 40 वर्ष के बीच के युवा इन पदों के लिए पात्र होंगे।
कितना मिलेगा वेतन
दुबई की यह कंपनी चयनित युवाओं को अपनी करंसी के हिसाब से 2670 dirham देगी यानी भारतीय मुद्रा के अनुसार यह 61600 रुपए बनेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगी नौकरी, 20 हजार रुपए तक मिलेगा वेतन
इच्छुक अभ्यर्थियों के पास यह चीजें होना अनिवार्य
बाइक राइडर ग्रेड ए के पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के पास यूएई ड्राइविंग लाइसेंस तथा तीन साल के लिए वैध होम कंट्री दोपहिया वाहन लाइसेंस होना अनिवार्य है।
चयनित को क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं
अक्षय शर्मा ने बताया कि कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी। चयनित युवाओं को रहने की सुविधा, बाइक, पेट्रोल, सिम कार्ड और प्रशिक्षण स्थल तक परिवहन की सुविधा भी कंपनी की ओर से उपलब्ध करवाई जाएगी।
सुक्खू सरकार की पहल लाने लगी रंग
आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इसी वर्ष अगस्त महीने में दुबई की फर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। ताकि विदेश में भी हिमाचल के युवाओं को नौकरी के अवसर मिल सकें। सुक्खू सरकार की यह पहल रंग लाने लगी है और हिमाचल के युवाओं को अब विदेशों में भी नौकरी के अवसर मिलने लगे हैं।
पांच युवाओं केा मिला विदेश में नौकरी का मौका
दो दिन पहले ही हिमाचल के 5 युवाओं को विदेश में नौकरी करने का मौका मिला है। हिमाचल के यह युवा दुबई में हीटिंगए वेंटिलेशनए एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियनए मेकेनिकलए इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग टेक्नीशियनए वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट इंचार्ज और हाउसकीपिंग अटेंडेंट की नौकरियां करेंगे।
2 जिलों के युवाओं को कितना मिलेगा वेतन
दुबई जाने वाले रजतए सुनीलए जसप्रीतए अभिनव ऊना जिला केए जबकि दिनेश हमीरपुर जिला का रहने वाला है। दुबई की ईएफएस फेसिलिटीज सर्विसेज ग्रुप लिमिटेड के माध्यम से सऊदी अरब भेजे गए यह युवा अब 51,750 रुपए तक का मासिक वेतन कमाने वाले हैं।