#रोजगार

October 5, 2024

हिमाचल में लगेगा रोजगार मेला, एक साथ 800 पदों पर होगी भर्ती; जानें डिटेल

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल में अब तक सबसे बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है। इस मेले में सैंकड़ों युवाओं को नौकरी मिलेगी। एक मल्टी नेशनल कंपनी युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने जा रही है। इसके लिए रोजगार कार्यालय द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस कैंपस साक्षात्कार में कंपनी के अधिकारी युवाओं का चयन करेंगे। यह जानकारी आईटीआई दाड़ी (धर्मशाला) के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती

हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में सुजुकी मोटर्स गुजरात रोजगार मेले का आयोजन करने जा रही है। इस रोजगार मेले में 800 युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 800 पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई दाड़ी में 7 अक्तूबर को सुबह 10रू00 बजे से रोजगार मेले का शुभारंभ होगा। यहां साक्षात्कार से युवाओं का चयन किया जाएगा।

कौन से युवा इस रोजगार मेले में ले सकेंगे हिस्सा

इस रोजगार मेले में आईटीआई पास युवा हिस्सा ले सकेंगे। रोजगार मेले में 2017 से 2024 तक के विभिन्न ट्रेडों के पासआउट अभ्यर्थी हिस्सा भाग ले सकेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पूर्व विधायक की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, घर पहुंचने ही वाले थे..

किस उम्र के अभ्यर्थी कैंपस साक्षात्कार में आएं

सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा 800 पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा आयोजित साक्षात्कार में 18 से 24 आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 22 हजार तक मिलेगा वेतन; जानें पूरी डिटेल

कौन कौन से ट्रेड के युवा होंगे पात्र

  • साक्षात्कार में 2017 से 2024 के फिटर
  • डीजल मैकेनिक
  • मोटर मैकेनिक
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • वेल्डर
  • इलेक्ट्रीशियन
  • टूल एंड डाई मेकर
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर
  • सीओई ऑटोमाबाइल
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • पेंटर
  • जनरल वायरमैन
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • शीट मैटल वर्कर का प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

अभ्यर्थियों के पास कौन से प्रमाण पत्र होने चाहिए

  • साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों के पास एनसीबीवी या एससीवीटी का प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
  • इसके अलावा साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं
  • आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • तीन फोटो और अन्य प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां लेकर आएं।

कहां मिलेगी नौकरी

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को सुजुकी मोटर्स गुजरात में नौकरी देगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगी नौकरी, इंटरव्यू को सिर्फ दो दिन बाकी

क्या बोले आईटीआई के प्रधानाचार्य

आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया कि सुजुकी मोटर्स गुजरात की ओर से संस्थान में 7 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। च्छुक अभ्यर्थी 7 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में केवल हिमाचल प्रदेश से संबंधित अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख