बिलासपुर। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। देश की एक मल्टिनेशनल कंपनी अपने उद्योग के लिए युवाओं की भर्ती करने जा रही है। यह कंपनी विभिन्न श्रेणियों में करीब 300 पदों पर भर्ती करेगी। इस भर्ती के लिए कंपनी कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने वाली है। जिसमें युवा वर्ग हिस्सा लेकर अपने सुनहरे भविष्य की तरफ कदम बढ़ा सकते हैं।
कौन सी कंपनी करने जा रही भर्ती
हिमाचल के बिलासपुर जिला में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात ने रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। यह कंपनी अपने उद्योग के लिए विभिन्न श्रेणियों में भर्ती करेगी।
कितने पदों पर करेगी भर्ती
हिमाचल के बिलासपुर जिला में सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात विभिन्न श्रेणियों में 300 पदों पर भर्ती करेगी। यानी कंपनी 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने जा रही है।
यह भी पढ़ें: बंद पड़े स्कूलों के शिक्षकों के सरकार ने बदले स्टेशन, अब यहां देनी होगी तैनाती
कैसे होगी भर्ती
सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात अपने उद्योग के लिए 300 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी।
कब होंगे कैंपस साक्षात्कार
सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात 11 सितंबर को आईटीआई बिलासपुर में 300 से ज्यादा अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में ये लोग फूंक सकेंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, CM सुक्खू बोले बड़ी बात
क्या रखी है आयुसीमा
सुजुकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार में 24 वर्ष से कम आयु वर्ग के युवा हिस्सा ले सकते हैं।
कौन कौन से ट्रेड के युवाओं की होगी भर्ती
कंपनी द्वारा आयोजित कैंपस इंटरव्यू में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशिनिष्ट, वैल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एवं डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, वायरमैन, शीट मैटल, इलैक्ट्रॉनिक्स या पेंटर जनरल में आईटीआई डिप्लोमा धारक युवा भाग ले सकते हैं। इस कैंपस इंटरव्यू में वर्ष 2016 से लेकर 2024 के अपीरिंग अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: फोन सुनते फिसला पैर- सीधे खाई में गिरे मंत्री के सहयोगी पिंटू जिंटा
कितना मिलेगा वेतन
भर्ती प्रक्रिया की जानकारी देते हुए आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील पटियाल ने बताया कि चयनित युवाओं को नौकरी के दौरान 23 हजार 300 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। ईपीएफ आदि कटने के बाद 17 हजार 100 रुपए शुद्ध अभ्यर्थी के खाते में आएगा। इसके अतिरिक्त कार्यस्थल पर सस्ते दाम पर खाना पीना भी उपलब्ध रहेगा।