#रोजगार

June 26, 2024

हिमाचल में मिल रही 10वीं पास को नौकरी: ये रहा नोटिफिकेशन- जल्दी करें

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। खासतौर पर जो युवा महज दसवीं पास हैं और अभी फ्रेशर हैं, उनके लिए रोजगार पाने का यह शानदार मौका है। दरअसल, SIS बिलासपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए एक कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इसमें सिर्फ दसवीं युवाओं के आमंत्रित किया गया है।

कैसे करें आवेदन?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर सब-इंप्लॉयमेंट एक्सेंज, अर्की में उपस्थित होना होगा। यह साक्षात्कार 29 जून, 2024 सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: व्यवस्था परिवर्तन: सरकारी कुर्सी पर बैठ गया यूथ कांग्रेस का प्रदेश सचिव, किया हंगामा

कितने भरे जाएंगे पद?

इस साक्षात्कार में SIS बिलासपुर के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 60 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस की भी जांच की जाएगी।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में मैट्रिकुलेट्स यानी 10वीं पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए किसी अनुभव की जरूरत भी नहीं हैं। इस नौकरी के लिए फ्रेशर भी अप्लाई कर सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

चयनित होने वाले युवाओं को 19,500 रुपए माह मानदेय दिया जाएगा। चयनित हुए युवाओं हिमाचल प्रदेश में कहीं भी प्लेसमेंट मिल सकती है।

क्या लाना होगा साथ?

  • साक्षात्कर में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ-
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं पास का प्रमाण पत्र)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोट ID आदि)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एंप्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर लाना अनिवार्य होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख