#रोजगार

August 31, 2024

हिमाचल: 100 युवाओं को मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में जानें क्या हैं शर्तें

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवााओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर की ओर से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एक नामी कंपनी द्वारा 100 पद भरे जाएंगे। इस साक्षात्कार के लिए महज दो दिन बाकी हैं। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती के लिए ऑनालाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

कौन सी कंपनी लेगी इंटरव्यू?

यह कैंपस इंटरव्यू औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की कंपनी ब्ल्यू स्टार लिमिटेड द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस कैंपस इंटरव्यू में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भर्ती किए जाएंगे। यह भी पढ़ें: HRTC बनी लोगों की पहली पसंद: मिला पीपल्स चॉइस अवार्ड

कब और कहां होंगे साक्षात्कार?

ब्ल्यू स्टार लिमिटेड द्वारा ये साक्षात्कार 2 सितंबर को जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में सुबह 10 बजे आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी है।

किन पदों पर होगी भर्ती?

ब्ल्यू स्टार लिमिटेड द्वारा 100 ऑपरेटर वर्करों के पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनी द्वारा यह पद भर जाएंगे-
  • इलेक्ट्रीशियन
  • टर्नर
  • फिटर
  • आरएसी
  • पंप ऑपरेटर
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • मोटर मैकेनिक
  • वेल्डर ट्रेड
यह भी पढे़ं: घर से बिना बताए चली गई 17 वर्षीय लड़की, खोज में दर-दर भटक रही मां

कितना मिलेगा वेतन?

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 18 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा।

क्या रहेगी आयु सीमा?

ब्ल्यू स्टार लिमिटेड द्वारा इंटरव्यू में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: कंगना रनौत संसद में रहने के लायक नहीं, सिर्फ अपने बारे में सोचती हैं- रॉबर्ट वाड्रा

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं का ITI डिप्लोमाधारक होना अनिवार्य है। जिन युवाओं के पास ITI डिप्लोमा नहीं होगा- वो इस भर्ती के पात्र नहीं होंगे।

कैसे करें आवदेन?

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेब पोर्टल eemis.hp.nic.in पर अपनी लॉग इन Id बनाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में मिला पंजाब से उठाया बच्चा, पूर्व फौजी है आरोपी, पहले भी कर चुका है कांड

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के दिन अपने साथ इन दस्तावेजों को लेकर आना अनिवार्य है-
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • मूल प्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थाई प्रमाण पत्र

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख