#रोजगार

August 20, 2024

हिमाचल में नौकरी का सुनहरा मौका: 200 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल

शेयर करें:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। हिमाचल में एक मल्टिनेशनल कंपनी 200 पदों पर युवाओं की भर्ती करने जा रही है। या यूं कहें कि 200 युवाओं की नौकरी की तलाश खत्म होने जा रही है। यह कंपनी इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन करेगी। साक्षात्कार में चयन होने के बाद ही युवाओं के लिए कंपनी में नौकरी के द्वार खुलेंगे।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में सिस इंडिया लिमिटेड 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह कंपनी 200 युवाओं को अपनी कंपनी में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगी।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के दिन मलबे में दबा युवक, 3 बहनों का था इकलौता भाई, नहीं बांध पाया राखी

किस कैटेगिरी में भरे जाएंगे पद

सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 200 पदों पर भर्ती करेगी। सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर बनने के इच्छुक युवाओं के लिए यह खबर काफी फायदेमंद होने वाली है।

यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसे तीन नशेड़ी, कांस्टेबल को पी.टा; तोड़ फोड़ कर हुए फरार

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 200 पदों को कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से भरेगी। इसके लिए पांच दिन कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें: रील बना रही थी 14 साल की बच्ची, अचानक से लगा करंट- सीधा खाई में गिरी पहले दिन 20 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय बैजनाथ में कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद 21 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय पालमपुर, 22 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय कांगड़ा, 23 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय नगरोटा बगबां, 24 अगस्त को उपरोजगार कार्यालय बड़ोह में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता

यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 200 पदों को भरने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है।
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रा को अकेले में बुलाया, गुस्साए परिजन पहुंचे स्कूल

चयनित युवाओं को कितना मिलेगा वेतन

कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रतिमाह 16,500 हजार से 19,500 रुपए वेतन दिया जाएगा। यानी अब कैंपस साक्षात्कार में सफल होने पर सीधे 16 से 20 हजार तक वेतन ले सकेंगे।

किस उम्र के युवा साक्षात्कार में ले सकेंगे हिस्सा

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि सिस इंडिया लिमिटेड की ओर से सिक्योरिटी गार्ड तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 200 पदों को भरने के लिए कंपनी ने आयु सीमा भी निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार कैंपस साक्षात्कार में 19 से 40 आयुवर्ग के लोग हिस्सा ले सकेंगे। यह भी पढ़ें: वाहन चालक ने स्कूटर सवार को मारी टक्कर, सिर पर चढ़ा दिया टायर

क्या लाना होगा साथ

कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं को अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि अभ्यर्थी रिहायसी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी व अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो साथ लेकर आएं। इन प्रमाण पत्रों के साथ युवा निर्धारित तिथियों को संबंधित उप रोजगार कार्यालय में कैंपस साक्षात्कार में हिस्सा लेने आ सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 85580-62252 पर संपर्क कर सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख