धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। प्रदेश में सैंकड़ों पदों पर भर्ती निकली है। यह पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाएंगे। जिसमें चयनित होने वाले युवाओं को अच्छा वेतन मिलेगा। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन पदों के लिए कम पढ़े लिखे लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
कौन सी कंपनी कर रही पदों पर भर्ती
हिमाचल के कांगड़ा जिला में सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती करने जा रही है।
कितने पदों को भरेगी कंपनी
कांगड़ा जिला में सिस इंडिया लिमिटेड सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के 200 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला जिला कांगड़ा को अधिसूचित किए हैं।
महिलाएं या युवतियां भी कर सकेंगी आवेदन
सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए केवल पुरुष वर्ग के ही आवेदन मांगे हैं। यानी इन पदों के लिए महिलाएं या युवतियां आवेदन नहीं कर सकेंगी।
कंपनी ने क्या रखी है शैक्षणिक योग्यता
इन पदांे पर नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए कंपनी ने शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी है। यानी 10वीं पास युवा भी बेरोजगार नहीं रहेंगे और उन्हें भी नौकरी मिलेगी।
कितनी रखी है आयु सीमा
सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों को भरने के लिए आयु सीमा निर्धारित की है। कंपनी के अनुसार इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष के बीच के लोग आवेदन कर सकते हैं।
कितना मिलेगा वेतन
कंपनी की तरफ से चयनित युवाओं को आकर्षक वेतन दिया जा रहा है। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार 500 रुपए से 19 हजार 500 रुपए प्रतिमाह वेतन देगी।
कब और कहां होंगे साक्षात्कार
इन पदों को भरने के लिए सिस इंडिया लिमिटेड द्वारा 4 दिन तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। कंपनी 25 सिंतबर को उप रोजगार कार्यालय ज्वालाजी, 26 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय कस्बा कोटला, 27 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय नूरपुर और 28 सितंबर को उप रोजगार कार्यालय फतेहपुर में साक्षात्कार लेगी। इन सभी जगहों पर सुबह 11 बजे से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10वीं पास को मिलेगी नौकरी, भरे जाएंगे 150 पद, जानें पूरी डिटेल
कौन से दस्तावेज लाएं साथ
इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ अपने मूल प्रमाण पत्रों व पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बच्चों के साथ स्कूल से लौट रहा था शिक्षक, खाई में गिर गई कार
ऑनलाइन आवेदन करना जरूरी
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि साक्षात्कार में आने वाले उम्मीदवारों को पहले विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उसके बाद ही उम्मीदवार साक्षात्कार में हिस्सा ले सकेंगे। किसी भी आशंका के समाधान के लिए मोबाइल नंबर 9816813693 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : स्कूल बस और पंजाब रोडवेज में टक्कर, मची चीख-पुकार
इन पदों के बारे में और साक्षात्कार का ब्यौरा विभागीय वेबसाइट
https://eemis.hp.nic.in/ पर भी अपलोड कर दिया गया है। जहां से युवा अधिक जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। आकाश राणा ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में आने से पहले अपनी ई मेल या मोबाइल नंबर से
https://eemis.hp.nic.in/ लॉगिन करने के बाद अपने डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करें। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्मार में भाग ले सकेंगे।