ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में एक कंपनी 100 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया जिला श्रम एवं रोजगार कार्यालय के माध्यम से की जाएगी। जिसमें इच्छुक युवाओं का साक्षात्कार से चयन किया जाएगा। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह राहत भरी खबर हो सकती है।
कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती
सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर 100 सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती करने जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
किस वर्ग की होगी भर्ती
सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए केवल पुरुष वर्ग की भर्ती करेगी।
कहां होंगे साक्षात्कार
इन पदों को भरने के लिए सिस इंडिया लिमिटेड आरटीए बिलासपुर रोजगार कार्यालय ऊना, उपरोजगार कार्यालयों अंब और बंगाणा में साक्षात्कार का आयोजन करेगी। कंपनी 5 नवंबर को सुबह 10 बजे उपरोजगार कार्यालय बंगाणा में साक्षात्कार लेगी। वहींए 6 नवंबर को जिला रोजगार कार्यालय ऊना और 07 नवंबर को उपरोजगार कार्यालय अंब में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे।
यह भी पढ़ें : रात 9 बजे CM सुक्खू का ट्वीट: मोदी जी, हमने 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता
कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की है। जिसके अनुसार 10वीं पास युवा इन साक्षात्कार में हिस्सा ले सकेंगे।
आयु सीमा और अन्य शर्तें
इसके अलावा कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए 19 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की है। वहीं अभ्यर्थी की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बेरोजगारी का आलम-1,000 पदों के लिए 90 हजार युवाओं ने किया आवेदन
कितना मिलेगा वेतन
श्रम एवं रोजगार विभाग ऊना के जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को कंपनी की ओर से 16,500 से 19,500 रुपए तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
क्या लाना होगा साथ
रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपनी योग्यता प्रमाणपत्र, जन्मतिथि, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, आधार कार्ड नम्बर, पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र व बायोडाटा सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर संपर्क किया जा सकता है।