#रोजगार

December 7, 2024

हिमाचल शिक्षा विभाग में हो रही बंपर भर्ती, यह है आवेदन की अंतिम डेट

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में बंपर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर को आर्डिनेटर के 182 पदों पर भर्ती होने जा रही है। हिमाचल हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब शिक्षा विभाग ने नए नियमों के तहत इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए विभाग ने 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार बीआरसीसी के पदों पर पहले रह चुके शिक्षकों की दोबारा नियुक्ति नहीं होगी। अब यह भर्ती लिखित परीक्षा, अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर की जाएगी। इनका चयन शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में बनाई कमेटी करेगी। इसके लिए नियम भी निर्धारित किए गए हैं।

किन पदों पर होगी भर्ती

शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर ;बीआरसीसीद्ध के 182 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

कैसे और कब तक होंगे आवेदन

इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी।

क्या अनुभव भी चाहिए

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के पास कम से कम 15 साल का अनुभव होना चाहिए। 15 साल के अनुभव वाले शिक्षक ही नियुक्तियों के लिए पात्र माने जाएंगे। यह भी पढ़ें : कमरे में बैठी थी अंशिका, भाई ने दरवाजा खोल देखा तो..

क्या है योजना

प्राइमरी की कक्षाओं के लिए जेबीटी और अन्य कक्षाओं के लिए टीजीटी और प्रवक्ताओं को बीआरसीसी नियुक्त करने की योजना है।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री करने वाले शिक्षक ही पात्र माने गए हैं। इसके अलावा कंप्यूटर और समग्र शिक्षा की योजनाओं की जानकारी होना अनिवार्य है।

किस आधार पर होगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया के तहत 40 अंक लिखित परीक्षा और कक्षा में पढ़ाने के तरीके के आधार पर दिए जाने हैं। 40 अंक शैक्षणिक योग्यता और 20 अंक साक्षात्कार के रखे गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: आज रात से बदलेगा मौसम, 8 जिलों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

सुक्खू सरकार ने किया था भर्ती नियमों में बदलाव

हिमाचल में सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही बीआरसीसी के भर्ती नियमों में बदलाव किया था। पांच साल के लिए भर्ती करने का सरकार ने नया प्रावधान किया है। पूर्व में तीन साल के लिए इन्हें नियुक्त किया जाता था। 50 फीसदी नियुक्तियां जेबीटी और 25.25 फीसदी टीजीटी व प्रवक्ता कैडर से करने का फैसला लिया गया। यह भी पढ़ें : एसपी इल्मा अफरोज की बढ़ी मुश्किलें! सुक्खू सरकार ने मांगी जांच रिपोर्ट

हिमाचल हाईकोर्ट से मिली हरी झंडी

बता दंे कि राज्य सरकार ने बीते साल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया था। इसको लेकर कुछ शिक्षक हाईकोर्ट चले गए थे। जिसके बाद नवंबर 2023 में हिमाचल हाईकोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई थी। उसके बाद से ब्लॉक अधिकारी ही बीआरसीसी का काम संभाल रहे थे। बीते दिनों हाईकोर्ट ने शिक्षकों की याचिका को खारिज कर भर्ती को हरी झंडी दी है। जिसके बाद अब यह भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख