शिमला। हिमाचल प्रदेश में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश में शिक्षा विभाग के तहत प्री-नर्सरी टीचर्स के 6297 पदों पर भर्ती होने जा रही है। ये भर्ती आउटसोर्स आधार पर होगी।
प्री-नर्सरी टीचर्स के लिए खुशखबरी
जानकारी के अनुसार, अगले महीने यानी अक्टूबर के पहले हफ्ते में आउटसोर्स एजेंसी को ये मामला भर्ती के लिए भेजा जाएगा। इस संदर्भ में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कार में छुपाकर ले जा रहे थे चरस की बड़ी खेप, दो यार हुए अरेस्ट
गाइडलाइन के अनुसार इन टीचर्स को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन ट्यूटर कहा जाएगा। प्री-नर्सरी टीचर्स के ये सभी 6297 पद HPSEDC यानी हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कॉरपोरेशन के जरिए भरे जाएंगे।
कौन ले सकेगा भर्ती में भाग?
इस भर्ती में दो साल की प्री-नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग करने वाले युवा पात्र होंगे। जो भी ट्यूटर्स नियुक्त होंगे, प्रारंभिक शिक्षा विभाग पर उनका कोई दायित्व नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और धोखाधड़ी- इस बार सैनिक की पत्नी को बनाया शिकार
कितना मिलेगा वेतन?
इन प्री नर्सरी टीचर्स को मासिक वेतन दस हजार रुपए के करीब ही मिलेगा। ये पारिश्रमिक दस महीने के अवधि के लिए ही होगा। जब स्कूल में दो माह का अवकाश होगा तो उन्हें मानदेय नहीं मिलेगा। वहीं, इस वेतन में टैक्स व अन्य किसी प्रकार की फीस भी माइनस होगी। यानी कुल मिलने वाला पारिश्रमिक दस हजार रुपए से कम हो सकता है।
क्या रखी गई हैं शर्तें?
- आवेदन करने वाले के पास दो साल का NTT डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जबकि, एक साल के NTT डिप्लोमा वाले आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे।
- 12वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- नर्सरी टीचर एजुकेशन डिप्लोमा या प्री स्कूल एजुकेशन या अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन प्रोग्राम में दो साल का डिप्लोमा जरूरी है। ये डिप्लोमा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से मान्यता प्राप्त संस्थान से हासिल किया हुआ होना चाहिए।
- आवेदकों के डिप्लोमा और अन्य कागजातों की जांच स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन करेगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 14 वर्षीय बहन के साथ दो साल से नीचता करता रहा भाई, स्कूल में बिगड़ी तबीयत
कितनी मिलेगी छूट?
- जो उम्मीदवार SC/ST/OBC के साथ दिव्यांग वर्ग से है- उसे पांच फीसदी अंकों की छूट मिलेगी।
- अगर कोई आवेदक बोनाफाइड हिमाचली नहीं है तो उसके लिए हिमाचल के ही शिक्षण संस्थान से 10वीं और 12वीं कक्षा पास होने की शर्त लागू होगी।
- इन ट्यूटर्स को वही छुट्टियां मिलेंगी, जो आउटसोर्स कर्मियों को मिलती हैं।
क्या रहेगी आयु सीमा?
आवेदकों की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 45 वर्ष तय की गई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया- घर पर राह ताकता रहा बेटा और बूढ़ी मां
कहां काम करेंगे ये ट्यूटर्स?
- ये सभी ट्यूटर्स जिस जिला में भी इनकी पोस्टिंग होगी-वहां के प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक के तहत काम करेंगे।
- जिस भी स्कूल में इनको तैनाती मिलेगी- वे उस स्कूल के हेडमास्टर को रिपोर्ट करेंगे।
- किसी भी शिक्षक की सेवाओं को बिना सरकार की मंजूरी के खत्म नहीं किया जा सकेगा।