#रोजगार

November 18, 2024

हिमाचल में यहां मिलेगी नौकरी, 50 हजार तक मिलेगा वेतन; जानें डिटेल

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल में बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है। हर साल हजारों युवा डिग्री लेकर नौकरी की तलाश में जुट जाते हैं। लेकिन कम ही युवा होते हैं, जिन्हें अच्छी नौकरी मिल पाती है। ऐसे ही बेरोजगार युवाआंे के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। हिमाचल में एक लिमिटेड कंपनी विभिन्न श्रेणियों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके लिए कंपनी 50 हजार तक वेतन देगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने दी है।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर कर रही भर्ती

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत में विभिन्न श्रेणियों के 28 पदों पर भर्ती करने जा रही है।

कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती

  • मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा पोलियां बीत आईटीआई इलेक्ट्रिकल के पांच पद
  • कोयल असेम्बलर के पांच पद
  • सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के 6 पद
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के 2 पद
  • हेल्पर के 10 पदों पर भर्ती करेगी।

कैसे होगी भर्ती

मैसर्ज एनजीजी पावर टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झोलन माजरा, पोलियां बीत इन पदों पर युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से करेगी। यह भी पढ़ें : HRTC बस से मिला चरस का जखीरा, सवारी बन बैठा था तस्कर- हुआ अरेस्ट

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

इन पदों पर भर्ती की जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि कंपनी 21 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार का आयोजन करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर लौट रहा युवक नदी में गिरा, साथियों को नहीं लगी भनक

क्या चाहिए होगी योग्यता

  • अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए कंपनी ने शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक इलैक्ट्रिशियन और मैकेनिकल रखी है।
  • इसके अलावा सहायक कोयल असेम्बलर, सहायक एचटी बाइंडर और सहायक एलटी बाइंडर के पदों हेतु ट्रांसफार्मर निर्माण लाइन में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
  • इसी तरह से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर पद के लिए बीटेक के साथ ऑटोकैड और ट्रांसफॉर्मर निर्माण लाईन में सात साल का अनुभव होना जरूरी है।

कितना मिलेगा वेतन

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की तरफ से प्रतिमाह 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपए वेतन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : हिमाचल में निकली भर्ती- 10वीं पास को भी मिलेगी नौकरी, जानें पूरी डिटेल

कौन-कौन से चाहिए दस्तावेज

जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि इन पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक युवा 21 नवंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में अपने
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि
  • रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • बायोडाटा
  • मूल प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख