#रोजगार

November 22, 2024

हिमाचल में कल यहां होगा कैंपस इंटरव्यू, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल

शेयर करें:

लाहौल-स्पीति। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जनजातीय लाहौल-स्पीति में रोजगार विभाग द्वारा कल साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को अच्छा-खासा वेतन भी दिया जाएगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती?

जिला रोजगार अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मेसर्ज SIS सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, RTA बिलासपुर  सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती करेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल की शादियों में शराब परसोने पर लगी पाबंदी! जानिए क्या है पूरा मामला

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

कंपनी द्वारा ये साक्षात्कार दो दिन सुबह 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे। जिनमें से-
  • जिला रोजगार कार्यालय केलांग- 23 नवंबर यानि कल
  • उप रोजगार कार्यालय उदयपुर- 25 नवंबर, सोमवार

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इस साक्षात्कार में 10वीं पास, 12वीं पास या स्नातक पास उम्मीदवार पात्र होंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल में CPS रहेंगे या नहीं? आज सुप्रीम कोर्ट में फैसले पर होगी सुनवाई

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या रखी गई हैं शर्तें?

साक्षात्कार में भाग लेने आने वाले युवाओं के लिए कंपनी की ओर से कुछ शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि-
  • सिर्फ पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
  • उम्मीदवार का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 168cm और वजन 60 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अगर किसी उम्मीदवार का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है तो वो ऑनलाइन पंजीकरण करवाकर साक्षात्कार में भाग ले सकता है। उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल https://eemis.hp.nic.in/ पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए जाएंगे। इसके बाद नौकरी के दौरान उन्हें 15 हजार से 19 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। नौकरी का कार्यस्थल हिमाचल और चंडीगढ़ रहेगा।

क्या लाना होगा साथ?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को साक्षात्कार वाले दिन कुछ दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जैसे-
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट/डिग्री
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिहायशी प्रमाण पत्र
  • बायोडाटा की कॉपी
  • हिमाचल निवासी प्रमाण पत्र

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख