#रोजगार

December 13, 2024

हिमाचल : 12वीं पास को बैंक में मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में यहां जानें पूरी डिटेल

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के बेरजोगार युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने को सिर्फ दो ही दिन बाकी है।

कितने भरे जाएंगे पद?

जानकारी देते हुए कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बैंक में अलग-अलग श्रेणियों के 24 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा IBPS मुंबई माध्यम से होगी। ह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी ने वकालत का नेशनल एग्जाम किया पास, बनना चाहती हैं जज

कौन से पद भरे जाएंगे?

कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा विभिन्न श्रेणियों के 24 पद भरे जाएंगे। जैसे कि-
  • सहायक प्रबंधक- 4
  • रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक- 20
ह भी पढ़ें : हिमाचल के राशन डिपो में मिलने लगी दालें, नहीं पहुंची तेल की सप्लाई

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

बैंक में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करना होगा। आवेदन करने को महज दो दिन बाकी है। उम्मीदवार 15 दिसंबर, रविवार तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी का भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ह भी पढ़ें : हिमाचल : काम करने जा रहे था ग्रामीण, सेब के बगीचे में पड़ी मिली व्यक्ति की देह

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

भर्ती शिविर में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वीं पास रखी गई है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की बैठक आज, जानिए किन-किन मुद्दों पर होगी चर्चा

कितना मिलेगा वेतन?

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को 16,500 से 19 हजार तक मानदेय दिया जाएगा।

क्या रखी गई हैं शर्तें?

इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुछ शर्तें भी रखी गई हैं। जैसे कि-
  • सहायक प्रबंधक के पद के लिए अभ्यर्थी का द्वितीय श्रेणी में स्नातक होना अनिवार्य है।
  • रिकवरी सुपरवाइजर और कार्यालय सहायक के पद के लिए 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं या स्नातक/स्नातकोत्तर होना अनिवार्य है।
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अंकों में पांच फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी।
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन/कॉऑपरेटिव प्रबंधन में डिप्लोमा धारक को प्राथमिकता दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख