#रोजगार

December 30, 2024

हिमाचल में दसवीं पास के लिए निकली नौकरी, जानिए कब और कहां होंगे इंटरव्यू

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI ग्रेड ए मंडी में एक बड़ी कंपनी की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस साक्षात्कार में युवतियां भी भाग ले सकती हैं।

कब होंगे साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI ग्रेड ए मंडी में 4 जनवरी, 2025 को तीन कंपनियों द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा की तीन कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा। इस बात की जानकारी संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेंद्र कटोच ने दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर के पास चारा लाने गई थी महिला, पेड़ से गिरी- नहीं बच पाई जा.न

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं का ITI पास होना अनिवार्य है।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर पलटी वॉल्वो बस, 35 यात्री थे सवार- मची चीख-पुकार

क्या रखी गई हैं शर्तें?

इस साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार के लिए शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि युवाओं का किसी भी ट्रेड में ITI (NCVT/SCVT) में साल 2021, 2022, 2023, 2024 में पास आउट होना अनिवार्य है।

कितना मिलेगा वेतन?

रविंद्र सिंह ने बताया कि इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं की प्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एक वर्ष की अवधि के लिए होगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा को 13,700, 11,900 और 13 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जैसे कि-
  • कैंटीन में 20 डाइट के हिसाब से खाना
  • मेडिकल इंश्योरेंस
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खंभे से बाइक की जोरदार टक्कर, दोस्त के सामने युवक ने ली अंतिम सांस

क्या लाना होगा साथ?

इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार वाले दिन अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर सुबह 10.30 बजे कार्यालय पहुंचना अनिवार्य है। जैसे कि-
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • दसवीं की मार्कशीट
  • ITI मार्कशीट
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • 3 पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख