#रोजगार

July 26, 2024

हिमाचल में निकली भर्ती, 10वीं पास को भी मौका, 19 हजार तक मिलेगा वेतन

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI ग्रेड ए मंडी में एक बड़ी कंपनी की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसमें चयनित युवाओं को कंपनी में रोजगार दिया जाएगा।

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI ग्रेड ए मंडी में 30 जुलाई को हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड राजस्थान की कंपनी की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें: बेटी ने की इंटरकास्ट मैरिज, नाराज पिता ने जला दी सभी निशानियां

QR कोड से करना होगा पंजीकृत

ITI मंडी के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि साक्षात्कार के पहले अभ्यर्थी को पहले खुद को QR कोड से पंजीकृत करना होगा।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले इच्छुक युवा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। इसमें वर्ष 2021-22 और 23 में सरकारी और निजी ITI में विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त महिला और पुरुष दोनों भाग ले सकते हैं। इसके अलावा इसमें फिटर, ड्राउट्समैन मेकेनिकल, वेल्डर, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमैन, मेकेनिक मोटर वाहन, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, डीजल मेकेनिक, रेफ्रिजरेशन, कोपा, ड्राउट्समैन सिविल, ट्रेड के प्रशिक्षु भाग ले सकेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी तमन्ना का डबल सिलेक्शन, बनी नर्सिंग लेफ्टिनेंट

क्या रहेगी आयु सीमा?

कंपनी की ओर से साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले युवाओं की उम्र निर्धारित की गई है। युवाओं की आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की ऊंचाई कम से कम 5 फीट और वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए।

कितना मिलेगा वेतन?

हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड कंपनी के लिए चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 18987 रुपए CTC और इन हैंड मंथली सैलरी 15797 रुपए दी जाएगी। जबकि, अप्रेंटिसशिप के लिए 15600 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हाईवे से लुढ़क कर ब्यास नदी किनारे गिरी निजी बस, अंदर थी 16 सवारियां

क्या मिलेगी सुविधा?

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी नियमानुसार छुट्टी, बोनस, ESIC और PF की सुविधा देगी। इसके अलावा कंपनी की ओर से युवतियों को कैंटीन, बस, यूनीफॉर्म और शूज की सुविधा भी दी जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख