#रोजगार

December 8, 2024

हिमाचल में निकली भर्ती, 10वीं पास को भी मौका; 33 हजार तक मिलेगा वेतन

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ITI ग्रेड ए मंडी में एक बड़ी कंपनी की ओर से प्रशिक्षित युवाओं के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से अच्छा-खासा वेतन दिया जाएगा।

कौन सी कंपनी लेगी साक्षात्कार?

यह सक्षात्कार गुरुग्राम की वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस साक्षात्कार में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार को बस ने मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के पांच सदस्य से सवार

कब और कहां होगा साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार ITI मंडी में दो दिन आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी ITI मंडी के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने दी है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम की वाहन निर्माता कंपनी द्वारा वर्कमैन के पदों के लिए युवाओं के-
  • 19 दिसंबर- असेसमेंट
  • 20 दिसंबर- साक्षात्कार लिए जाएंगे।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस बेचने निकले थे दो साथी, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है। युवाओं के दसवीं में 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। साथ ही युवाओं का ITI, NCVT, SCVT पास होना अनिवार्य है। इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं का ITI कि इन ट्रेड्स में पास होना जरूरी है। जैसे कि-
  • फिटर
  • वेल्डरट
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • शीट मेटल
  • डीजल मेकेनिक
  • पेंटर जनरल
  • फाउंड्रीमैन
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटी को भगा ले गया युवक, तलाश में दर-दर भटक रहा पिता
  • मशीनिस्ट ग्राइंडर
  • टूल एंड डाई मेकर
  • मोटर मेकेनिक
  • ट्रैक्टर मेकेनिक
  • टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मेन्युफेक्चरिंग
  • प्लास्टिक प्रोसेसिंग शीट ऑपरेटर
  • मेकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग
  • मेकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर
यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

कितना मिलेगा वेतन?

इस साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी की ओर से 33,400 रुपए का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। जैसे कि-
  • यूनिफॉर्म
  • रियाती दर पर खाना

क्या लाना होगा साथ?

साक्षात्कार वाले दिन युवाओं को अपने साथ कुछ दस्तावेज लेकर सुबह 10 बजे ITI मंडी पहुंचना अनिवार्य है। जैसे कि-
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म तिथि
  • 10वीं की मार्कशीट
  • ITI की मार्कशीट
  • योग्यता प्रमाण पत्र
  • मूल प्रमाण पत्र
  • हिमाचली प्रमाण पत्र
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख