#रोजगार

September 6, 2024

हिमाचल में दसवीं पास को मिलेगी नौकरी, भरे जाएंगे 800 पद, जानें डिटेल

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेशमें नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। जिला चंबा में एक नामी कंपनी द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 800 युवाओं को रोजगार मिलेगा। यह भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी।

कौन सी कंपनी और किन पदों पर होगी भर्ती?

जिले में सुजुकी मोटर गुजरात से निजी उद्योग ये रोजगार मेला आयोजन करेगी। कंपनी द्वारा 800 पद भरे जाएंगे। यह भी पढ़ें: संजौली के बाद अब कसुम्पटी में भी अवैध मस्जिद पर बवाल- जानें पूरा मामला

कब और कहां होंगे साक्षात्कार?

यह साक्षात्कार ITI गरनोटा में 10 सितंबर को सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी गरनोटा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने दी है।

क्या रहेगी आयु सीमा?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा में हंगामा- माफी मांगे जगत नेगी, विपक्ष ने घेरा

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं के ITI कोर्स में 50 प्रतिशत से ज्यादा अंक होने चाहिए। इसके अलावा इस साक्षात्कार में -
  • इलेक्ट्रीशियन
  • फीटर
  • वेल्डर
  • पेंटर
  • टर्नर
  • डीजल मैकेनिक
  • मशीनिस्ट
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल
  • टूल एंड डाई मेकर
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • ऑटोमोबाइल
  • प्लास्टिक प्रोसेसर ऑपरेटर ट्रेड पास युवा भी भाग ले सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

साक्षात्कार में चयनित होने वाले युवाओं को प्रतिमाह 24,550 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। इन युवाओं को एक साल के लिए अप्रेंटिसशी के तौर पर रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: सरकार ने बैंकों को लिखा पत्र- ना काटे कर्मचारियों की EMI, पैनल्टी भी ना लगाएं

क्या मिलेगी सुविधा?

कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को ट्रेनिंग के दौरान कई चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • सब्सिडी वाला खाना
  • मेडिकल इंश्योरेंस
  • जूते
  • यूनिफॉर्म

क्या लाना होगा साथ?

साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं को साक्षात्कार वाले दिन कुछ दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जैसे-
  • मेट्रिक का प्रमाण पत्र
  • ITI मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख