#रोजगार

December 15, 2024

हिमाचल: दुबई में नौकरी का मौका, 10वीं पास को मिलेगा 61 हजार वेतन; जानें डिटेल

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। बेरोजगार युवाओं को विदेश में काम करने का मौका मिलने जा रहा है। एक अर्ध सरकारी कंपनी ट्रांसगार्ड्स ग्रुप एलएलसी दुबई में युवाओं को नौकरी दे रही है। इसके लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवा भाग लेकर एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

कौन सी कंपनी करेगी भर्ती

अर्ध.सरकारी कंपनी ट्रांसगार्ड्स ग्रुप एलएलसी ((Transguards Group LLC) युवाओं को भर्ती करेगी।

कब और कहां होंगे साक्षात्कार

कंपनी 22 दिसंबर, 2024 को ग्रोवर होटल कांगड़ा (बस स्टैंड के सामने) साक्षात्कार का आयोजन करने जा रही है। साक्षात्कार में हिस्सा लेने के लिए युवाओं से किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी साक्षात्कार में चयनित होता है तो साक्षात्कार करवाने वाली कंपनी वीजा के बाद निर्धारित शुल्क लेगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल: कंधे पर पालकी.. उसमें मरीज, डेढ़ घंटा पैदल चल सड़क तक पहुंचाया

कौन कौन से पदों के लिए होंगे साक्षात्कार

  • सिक्योरिटी गार्ड कोई अनुभव नहीं चाहिए
  • विमान लोडर
  • विमान क्लीनर
  • वेयर हाउस वर्कर
  • रसोईघर प्रबंधक
  • हाउसकीपर
  • हेल्पर के पदों के लिए साक्षात्कार होंगे।

कितना मिलेगा वेतन

सरकार द्वारा स्वीकृत हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड (SIRA) के लिए करीब 52 हजार वेतन मिलेगा और 12 घंटे ड्यूटी करनी होगी। सिक्योरिटी गार्ड (PSBD) के लिए 61 हजार वेतन और 12 घंटे की ड्यूटी रहेगी। यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू के गृह जिला का हाल, सर्द रातों में खुले आसमान के नीचे टेंट में रह रहा परिवार
  • इसी तरह से विमान लोडर के लिए 25 हजार रुपए
  • विमान क्लीनर के लिए 21 हजार 600 रुपए
  • वायर हाउस वर्कर के लिए 22600 हजार रुपए
  • COMMI-3 के लिए 25 हजार रुपए
  • क्लीनर के लिए 21,600 रुपए
  • हाउस कीपर और रसोईघर प्रबंधक के लिए 21600 रुपए
  • हेल्पर के लिए 18 हजार सैलरी मिलेगी।
  • इसके अलावा कंपनी द्वारा फ्री आवास और परिवहन की सुविधा भी दी जा रही है।

आयु और योग्यता

इन पदों के लिए आयु 21-40 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 10वीं पास या उससे अधिक होना जरुरी है। ऊंचाई 5.7 फीट (पुरुष) के लिए चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड की 12 घंटे और अन्य ट्रेड 8 घंटे ड्यूटी होगी। फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल: जंगल में मिली युवक की देह मामले में बड़ा खुलासा, दो हुए अरेस्ट

क्या क्या लाना है साथ

साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट और शैक्षिक दस्तावेज लेकर आएं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हिमखंड कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (न्यू बस स्टैंड के पास) कांगड़ा हिमाचल प्रदेश से संपर्क कर सकते हैं या फिर 01892-295700 व 78147-12771 पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। [caption id="attachment_30304" align="aligncenter" width="667"]dubai dubai[/caption]

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख