मंडी। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश के मंडी जिला में 100 पदों पर भर्ती निकली है। यह सभी पद साक्षात्कार के माध्यम से भरे जाएंगे। एक बड़ी कंपनी युवाआंे का चयन करेगी और अच्छा वेतन देगी। कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार में 10वीं पास युवा भी भाग ले सकते हैं।
कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती
मंडी जिला में एसआईएस इंडिया लिमिटेड और आरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।
कब और कहां होंगे साक्षात्कार
सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों को भरने के लिए 9 अगस्त को उप रोजगार कार्यालय गोहर में इंटरव्यू लिए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता सहित क्या हैं अन्य शर्ते
इन पदों को भरने के लिए कंपनी ने शैक्षणिक योग्यत 10वीं पास रखी है। इसके अलावा आवेदकों की शारीरिक लंबाई 168 सेमी या उससे अधिक होनी चाहिए, जबकि वजन 56 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कंगना की आंखों में आ गए आंसू: प्रभावितों को गले से लगाकर दिया हौसला
चयनित युवाओं को कितना मिलेगा वेतन
कंपनी चयनिय युवाओं को 8 घंटे की ड्यूटी के लिए 15000 से 16000 रुपए (ग्रॉस) प्रतिमाह और 12 घंटे की ड्यूटी के लिए 19500 से 22000 रुपये (ग्रॉस) प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। कंपनी के नियमानुसार चयनित आवेदकों को एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान चयनित आवेदकों को प्रशिक्षण शुल्क जिसमें वर्दी फीसए आवासए खाना एवं अन्य शुल्क वहन करने होंगे।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के खोदे गड्ढे में जाएगा केंद्र का बजट: कंगना रनौत
कैसे करना है आवेदन
इच्छुक आवेदक
https://eemis.hp.nic.in पर जाकर Candidate Login पर जाकर पहले Sign up करके अपनी लॉग इन आईडी बना लें। फिर लॉग इन आईडी बनने के बाद आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
यह भी पढ़ें: बादल फटने पर नहीं जाती इतनी जानें, किसी ने नहीं किया था नियमों का पालन
साक्षात्कार में क्या लाना होगा साथ
अभ्यर्थियों को 9 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार के लिए नियोक्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा। ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके। इस साक्षात्कार के संबंध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता एवं अन्य लाभ देय नहीं होंगे।