#रोजगार

November 1, 2024

HPPSC ने बढ़ाई पुलिस कांस्टेबल भर्ती को आवेदन तिथि, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर थी। लेकिन कई युवा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में दिक्कत आने के चलते समय पर आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बड़ी राहत दी है।

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई

दरअसल हिमाचल लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि को 12 नवंबर तक बढ़ा दिया है। जिससे उन हजारों युवाओं ने राहत की सांस ली है, जो अब तक किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे। लोक सेवा आयोग ने पुलिस भर्ती को आवेदन की तिथि को बढ़ाने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। यह भी पढ़ें : NIT हमीरपुर के छात्रों का कमाल, नासा स्पेस एप्स चैलेंज में शामिल हुआ प्रोजेक्ट
आयोग की वेबसाइट में आ रही दिक्कत के चलते बढ़ाई आवेदन तिथि
बता दें कि हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए लोक सेवा आयोग ने आवेदन मांगे थे। इनमें 708 पद पुरुष कांस्टेबल और 380 पद महिला कांस्टेबल के भरे जाने हैं। इन पदों के लिए लोक सेवा आयोग ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर रखी गई थी। लेकिन लोक सेवा आयोग की वेबसाइट में आ रही दिक्कतों के चलते प्रदेश के हजारों युवा आवेदन नहीं कर पाए थे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बैलेंस बिगड़ने से पैराग्लाइडर क्रैश, नहीं बच पाई महिला पायलट

अभ्यर्थी अब 12 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

बताया जा रहा है कि पिछले पांच से छह दिनों से लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। जिससे कई युवा आवेदन नहीं कर पा रहे थे। जिसके चलते ही युवाओं के साथ साथ उनके परिजन भी परेशान थे। कई अभ्यर्थी आवेदन की तिथि को बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते अब आयोग ने आवेदन तिथि को अगले 12 दिन के लिए बढ़ा दिया है। अब आयोग की वेबसाइट 12 नवंबर की रात को बंद होगी, तब तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। यह भी पढ़ें : हिमाचल : राशनकार्ड धारकों को मिलने जा रहा राशन का एक्स्ट्रा कोटा, यहां जानें

93 हजार से अधिक युवा कर चुके हैं आवेदन

वहीं हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टन कैप्टन रामेश्वर सिंह ठाकुर की मानें तो अब तक पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 93 हजार से भी अधिक आवेदन आ चुके हैं। कई युवा पिछले कुछ दिनों से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में दिक्कत आने की शिकायत कर रहे थे, जिससे वह आवेदन नहीं कर पाए थे। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। जिसके चलते ही आयोग ने अब आवेदन तिथि को 12 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP का नया रिकॉर्ड: 15.60 लाख मेंबर जोड़े, कांग्रेस को संदेश

कैसे कर सकते हैं आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए युवाओं को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc  पर 12 नवंबर 2024 तक किए जा सकेंगे। चयनित उम्मीदवार को बैंड लेवल-3 वेतनमान (20200 – 64000 रुपये) दिया जाएगा।

पुलिस भर्ती की नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…. https://shorturl.at/gbZrG

किस उम्र के युवा कर सकते हैं आवेदन पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों की भर्ती के लिए 18 से 26 वर्ष की उम्र के सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार, 18 से 28 वर्ष के अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, गोरखा, प्रतिष्ठित खिलाड़ी और 18 से 29 वर्ष की उम्र के होमगार्ड पात्र होंगे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख