ऊना। हिमाचल में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में एक मल्टीनेशनल कंपनी 150 पदों भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से होगी। जिसमें चयनित होने वाले युवाओं को कंपनी 20 हजार से भी अधिक का वेतन देगी। इस भर्ती प्रक्रिया में हिमाचल के साथ साथ पंजाब के युवा भी हिस्सा ले सकेंगे। यह जानकारी आईटीआई के प्रिंसिपल अंशुल भारद्वाज ने दी है।
कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती
हिमाचल प्रदेश में होंडा कार इंडिया लिमिटेड कंपनी विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रही है। कंपनी 150 पदों पर भर्ती करेगी।
किस विभाग में होगी भर्ती
आईटीआई के प्रिंसिपल अंशुल भारद्वाज ने बताया कि होंडा कार इंडिया लिमिटेड कंपनी 100 अप्रेंटिसशिप और 50 फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के पदों पर भर्ती करेगी।
कौन कौन से ट्रेड के युवा ले सकेंगे भाग
साक्षात्कार में फिटर, ऑटोमोबाइल,मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, डीजल मकैनिक इत्यादि ट्रेडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस रोजगार मेले में हिमाचल प्रदेश और पंजाब के अभ्यर्थी इंटरव्यू दे सकते है।
कब और कहां होंगे साक्षात्कार
होंडा कार इंडिया लिमिटेड कंपनी 22 अगस्त को ऊना आईटीआई में अप्रेंटिसशिपऔर फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के पदों के लिए साक्षात्कार लेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नौकरी का सुनहरा मौका: 200 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल
इन पदों के लिए किस उम्र के अभ्यर्थी होंगे पात्र
आईटीआई के प्रिंसिपल अंशुल भारद्वाज ने बताया कि अप्रेंटिसशिप के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए आयु 19 से 25 होनी चाहिए। इसके अलावा कम से कम 6 माह का अनुभव होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: रील बना रही थी 14 साल की बच्ची, अचानक से लगा करंट- सीधा खाई में गिरी
कोविड डोज अनिवार्य
कंपनी की शर्तों के अनुसार साक्षात्कार में हिस्सा लेने आने वाले अभ्यर्थियों को कोविड की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
कितना मिलेगा वेतन
साक्षात्कार में अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभ्यर्थी को 12,850 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा। जबकि फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थी को 24,250 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।