शिमला। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सैंकड़ों पर भर्ती होगी। जिसकी जानकारी आज विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवे दिन स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने दी। धनीराम शांडिल आज विधायक अनुराधा राणा द्वारा पूछे गए एक सवाल के का जवाब दे रहे थे।
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में दी जानकारी
सदन में कर्नल धनीराम शांडिल ने बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 600 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बना रही है, जिनमें स्टाफ की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 200 डॉक्टरों की भर्ती का मामला भी लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूल के पास चिट्टा बेचती थी महिला, जानें कितना नशा बरामद हुआ
200 डॉक्टरों की भर्ती का मामला लोक सेवा आयोग को भेजा
अनुराधा राणा के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लाहुल स्पीति के आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 37 फीमेल हेल्थ वर्कर के पद स्वीकृत कर दिए गए हैं। इनमें 21 पद खाली पड़े हुए हैं। सीएचओ के 31 पद स्वीकृत हैं, इनमें से 31 पद खाली चल रहे हैं। जल्दी ही इन खाली पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में 200 डॉक्टरों की भर्ती का मामला लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। जल्द ही इन पदों को भी भरा जाएगा।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार आज नहीं दे पाई सैलरी और पेंशन, दिन भर इंतजार करते रहे लोग
हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान
वहीं इस सवाल के जवाब दे रहे स्वास्थ्य मंत्री के बीच में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान खोलने जा रही है। हर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में 9 स्टाफ नर्स और ओटीए के पदों को भरा जाएगा। सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार ने यह निर्णय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने को लिया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : कनाडा पुलिस में ऑफिसर बनी शशि, स्टडी विजा पर गई थी विदेश
आज सदन में हुआ जोरदार हंगामा
बता दें कि आज हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र का पांचवा दिन था। आज सुबह से ही सदन में जमकर हंगामा हुआ और विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया। सदन में आने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा सचिव को नोटिस दिया, और विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग की। जब विपक्ष सदन में पहुंचा तो स्पीकर को अपनी कुर्सी पर बैठा देख कर भड़क गया।
यह भी पढ़ें: पैरालंपिक्स 2024: हिमाचल के बेटे ने जीता सिल्वर, छोटी सी उम्र में गंवाया था हाथ
विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
नेता प्रतिपक्ष का कहना था कि अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद स्पीकर अपनी कुर्सी पर नहीं बैठ सकते। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने इसका उल्लंघन किया है। जिस पर विपक्ष के नेता बैंच पर चढ़ गए और नोरबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया। अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नियम 274 के तहत विधानसभा सचिव को पत्र सौंपा गया है। जिसमें हम विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
हिमाचल से पंजाब गई थी लड़की: सहेली के भाई ने होटल में किया मुंह काला
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
यही नहीं विपक्ष के नेताओं ने आज शाम को राज्यपाल से भी मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंप विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की गई। नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को बताया कि स्पीकर सदन में और बाहर सरकार के संरक्षक बने हुए हैं। सदन में विपक्ष को बोलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं।