कांगड़ा। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती होने जा रही है। इस बात का खुलासा हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल ने किया है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए काम कर रही है।
800 पदों पर होगी भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल आज कांगड़ा जिला के मेडिकल कॉलेज टांडा में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 800 के करीब पदों पर भर्ती करेगी। जिसमें 600 नर्सिंग स्टाफ और 200 डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भर्ती करेगी। यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
आईजीएमसी के मुकाबले टांडा में स्टॉफ कम
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आईजीएमसी शिमला के मुकाबले टांडा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी है। जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने टांडा में सुपर स्पैशलिस्ट विभाग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि टांडा में सुपर स्पैशलिस्ट विभाग बेहतर कार्य कर रहा है। यहां मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान
खत्म की जाएगी स्टॉफ की कमी
टांडा में लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या के अनुसार यहां पर स्टॉफ की भारी कमी है, जिसे सरकार जल्द ही खत्म करेगी और प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की जाएगी। कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि वह शीघ्र ही स्टाफ उपलब्ध कराएंगे तथा किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए यहां पर ओपीडी करने की आवश्यकता है जिसे आरंभ किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अगले साल सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगी इतनी छुट्टियां, यहां देखें लिस्ट
प्रधानाचार्य तथा स्थायी चिकित्सा अधीक्षक की भी होगी नियुक्ति
इसके अलावा उन्होंने कहा टांडा में स्थायी प्रधानाचार्य तथा स्थायी चिकित्सा अधीक्षक की नियुक्ति की भी बात की है, ताकि इन दोनों पदों पर अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डॉक्टरों को एक ही विभाग में कार्य करना पड़े तथा शीघ्र ही इन दोनों पदों पर स्थाई नियुक्ति की जाएगी।