#रोजगार

July 11, 2024

बेरोजगारों को राहत: हिमाचल में निकली भर्ती, 15 हजार मिलेगा शुरूआती वेतन; जानें डिटेल

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी से परेशान आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हिमाचल में कई नामी प्रतिष्ठानए आईटीआई नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू लेने आ रही हैं। इस भर्ती के लिए किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी। यदि आप भी आईटीआई पास बेरोजगार हैं तो जानकारी को ध्यान से पढ़ें और साक्षात्कार के लिए जाएं।

कौन सी कंपनी कितने पदों पर करेगी भर्ती

श्री अजमेर ग्रुप इक्यूपमेंट कंपनी में इलेक्ट्रिशन, वेल्डर व मैकेनिकल के पद के लिए और महिंद्रा कंपनी में मशीनीस्ट, फीटर, टर्नर, मैकेनिक डीजल व ट्रैक्टर के पद के लिए कैंपस इंटरव्यू किए जाएंगे।

कितनी होगा वेतन

श्री अजमेर ग्रुप इक्यूपमेंट कंपनी में इलेक्ट्रिशनए वेल्डर व मैकेनिकल के पद के लिए 13 से 15 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। जबकि महिंद्रा कंपनी में मशीनीस्ट, फीटर, टर्नर, मैकेनिक डीजल व ट्रैक्टर के लिए 10 हजार 640 रुपए का मानदेय तय हुआ है।

कब और कहां पर होंगे साक्षात्कार

राजकीय मॉडल आईटीआई नालागढ़ में 15 जुलाई को दोनों कंपनियां कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी। साक्षात्कार के माध्यम से ही युवाओं का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए आवेदकों की उम्र

दोनों ही प्रतिष्ठानों ने इन पदों को भरने के लिए आयुसीमा निर्धारित की है। कैंपस साक्षात्कार में 25 साल से कम उम्र वाले आईटीआई पास उम्मीदवार ही हिस्सा ले सकेंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचल में 4 दिन जमकर होगी बारिश, 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी; बिजली भी गिरेगी

कौन से दस्तावेज लाने होंगे साथ

कैंपस साक्षात्कार के लिए आने वाले आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र के साथ दसवीं का प्रमाणपत्र, व्यवसाय से संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड व पासपोर्ट साइज फोटो लाना न भूलें।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख