शिमला। हिमाचल की सुक्खू सरकार ने HRTC में भर्ती प्रकिया को हरी झंडी दी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने 350 नए चालकों की भर्ती की योजना बनाई है। यह निर्णय वर्तमान में चालकों की कमी के कारण बस सेवाओं पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दिवाली के बाद होगी भर्ती
बता दें कि चालक भर्ती प्रक्रिया दिवाली के बाद शुरू होगी। बता दें कि HRTC में लगातार चालकों की कमी के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन इन भर्तियों से चालकों की उपलब्धता में सुधार किया जा सके।
यह भी पढ़ें : अब इस तिथि से मिलेंगे महिलाओं को 1500 रुपए, सुक्खू सरकार ने जोड़ी नई शर्त; जानें
नया परीक्षण केंद्र और प्रक्रिया
इस बार, चालकों के ड्राइविंग कौशल का परीक्षण शिमला के तारादेवी डिपो के बजाय इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग रिसर्च, सरकाघाट मंडी में किया जाएगा। प्रारंभिक चरण के ड्राइविंग टेस्ट मंडल स्तर पर आयोजित होंगे, जो एचआरटीसी के चार मंडलों—हमीरपुर, शिमला, मंडी और धर्मशाला में फैले हुए हैं।
- हमीरपुर मंडल: प्रारंभिक टेस्ट बिलासपुर में
- शिमला मंडल: टेस्ट तारादेवी में
- धर्मशाला मंडल: टेस्ट जसूर में
- मंडी मंडल: टेस्ट मंडी में
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू का बड़ा फैसला: पहले चुकाना होगा पूरा बिजली बिल; सब्सिडी बाद में मिलेगी
सिफारिशों का नहीं होगा इस्तेमाल
परिवहन मंत्री और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया है कि चालकों की भर्ती में किसी प्रकार की सिफारिश का उपयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बस चालक का कार्य बेहद जिम्मेदार होता है, और इसलिए भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : भाई ने महसूस नहीं होने दी पिता की कमी, बहन बनी नर्सिंग अधिकारी
बता दें कि एचआरटीसी द्वारा चालकों की भर्ती से न केवल बस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि यह यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक होगा। नई भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य और कुशल चालकों को शामिल किया जाएगा, जिससे राज्य की परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।