#रोजगार
August 19, 2025
हिमाचल में सरकारी नौकरी: इन विभागों में भरे जा रहे पद, HPRCA ने मांगे आवेदन; जानें डिटेल
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने करेगा भर्ती, मांगे आवेदन
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए एक बड़ी राहत और सुनहरा अवसर सामने आया है। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग, हमीरपुर द्वारा प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कई अहम पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी 27 अगस्त 2025 से लेकर 30 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
यह भर्ती अभियान प्रदेश के अलग-अलग विभागों में वर्षों से रिक्त पड़े पदों को भरने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इसमें तकनीकी से लेकर सहायक पदों तक विभिन्न स्तर की नौकरियां शामिल हैं। आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने स्पष्ट किया है कि आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से होगी और किसी भी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल मिलाकर दर्जनों पदों को भरा जाएगा। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, उनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:
इन सभी पदों के लिए वेतनमान हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के तहत तय किया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन का 60 प्रतिशत मानदेय दिया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने साझा की।
आवेदन करने की प्रक्रिया 27 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 30 सितंबर 2025 तक चलेगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://hprca.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नीति, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी दिशा-निर्देश उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे प्रदेश के युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न विभागों में पदों को भरा जा रहा है। यह न केवल रोजगार के नए द्वार खोलेगा, बल्कि राज्य के प्रशासनिक व तकनीकी ढांचे को भी मजबूती देगा।