#रोजगार

January 10, 2025

हिमाचल में हो रही 123 पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती, शेड्यूल जारी; यहां जानें डिटेल

हिमाचल पुलिस में भरे जाएंग 123 पद

शेयर करें:

Himachal Police Recruitments

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबलों के 123 पदों पर भर्ती हो रही है। जिसके लिए भर्ती शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पुलिस कांस्टेबलों की यह भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होगी। जिसमें पूर्व सैनिक भाग ले सकेंगे। इस भर्ती के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी और 20 मार्च तक चलेगी।

 

123 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी

 

दरअसल हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निदेशालय द्वारा जारी पुलिस कांस्टेबलों के 123 पदों की भर्ती की जा रही है। इन 123 पदों में से सामान्य श्रेणी के 74 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16 पद, अनुसूचित जाति के 24 पद और अनुसूचित जनजाति के 9 पदों पर भर्ती होगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नहीं होगी बिजली महंगी- CM सुक्खू ने घरेलू उपभोक्ताओं को दी राहत

 

निदेशालय इसके लिए साक्षात्कार का आयोजन कर रहा है। यह जानकारी निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील ने दी है। उन्होंने बताया कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की अधिसूचना जारी कर दी गई है। पूर्व सैनिक वेबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

 

भर्ती में कौन ले सकेगा हिस्सा

 

निदेशालय के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में वही पूर्व सैनिक हिस्सा ले सकेंगे, पहली जनवरी 2022 से एक जनवरी 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं। वहीं उनकी शैक्षणिक योग्ता भी 10वीं पास होना अनिवार्य रखी गई है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए पूर्व सैनिकों को निदेशालय की वेबसाइट से मिल जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : रात में गायब हुई 14 साल की लड़की- सिंचाई टैंक के पास मिली चप्पल

 

कब कहां होंगे साक्षात्कार

 

निदेशालय द्वारा जारी किए गए साक्षात्कार शेड्यूल के अनुसार बिलासपुर के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार 24 फरवरी को रखे गए हैं। जबकि चंबा के 25 फरवरी, हमीरपुर और भोरंज में 27 फरवरी, सुजानपुर, बड़सर, नादौन में 28 को साक्षात्कार होंगे।

 

मार्च में कहां कहां होंगे साक्षात्कार

 

इसी तरह से मंडी, जोगिंद्रनगर, धर्मपुर, गोहर, करसोग, सरकाघाट में तीन मार्च, सुंदरनगर, पधर, नेरचौक, बालाचौकी व थुनाग में चार मार्च, सिरमौर में पांच मार्च, ऊना व हरोली में छह मार्च, अंब, बंगाणा में सात मार्च, सोलन के रोजगार कार्यालयों में 10 मार्च, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, देहरा, नूरपुर में 11 मार्च को साक्षात्कार आयोजित होंगे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के स्कूलों में टीचर और बच्चे नहीं बना पाएंगे रील्स, सोशल मीडिया यूज पर लगी रोक

 

वहीं बरोह, बैजनाथ, ज्वाली, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां में 12 मार्च, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, कस्बा कोटला, इंदौरा, लंबागांव में 13, शिमला, मशोबरा, ठियोग, रामपुर, सुन्नी, चौपाल में 17 मार्च को, रोहडू, जुब्बल, कुमारसैन, डोडरा क्वार, कुपवी, चिड़गांव में 18 मार्च, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत पूर्व सैनिकों के लिए साक्षात्कार 19 मार्च को आयोजित किए जाएंगे।

 

क्या बोले निदेशालय के निदेशक

 

हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर मदनशील ने बताया कि अगर कोई भी पूर्व सैनिक सड़कों के बंद होने से साक्षात्कार में हिस्सा नहीं ले सकेगा, तो उनके 20 मार्च को साक्षात्कार लिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए उन्हें तहसीलदार या एसडीएम से एक प्रमाण पत्र बनवाकर साथ लाना होगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख