शिमला। हिमाचल प्रदेश में चल रहे मानसून सत्र के दौरान प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में खाली चल रहे पदों का ब्यौरा सदन में पेश किया गया है। शाहपुर से विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा सदन में पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्री-प्राइमरी में आउटसोर्स आधार पर शिक्षकों की भर्ती होगी।
प्रदेश में शिक्षकों के इतने पद खाली
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में प्री-प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। वहीं, सदन में जानकारी पेश की गई है कि प्रदेश में टीजीटी के 1239, एलटी के 238 और डीपीई के 110 पद खाली पड़े है।
यह भी पढ़ें: हिमफेड कर रहा रिकॉर्ड तोड़ कमाई, सरकार को हो रहा करोड़ों का फायदा
वहीं, कला अध्यापकों के 686 पद खाली चल रहे हैं । शिक्षा मंत्री ने बताया कि कला शिक्षकों का अंतिम परिणाम निकालने का मामला कैबिनेट सब कमेटी के पास है। इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
आदर्श विद्यालय पर काम जारी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आदर्श पाठशाला के रूप में विकसित करने के लिए 500 प्राथमिक, 100 उच्च तथा 200 वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को अधिसूचित किया गया है। जिससे प्रदेश के बच्चों को इसका फायदा होगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के शख्स ने चंडीगढ़ में दी अपनी जा*न, पास में ही पड़ा था वुड कटर
13 करोड़ की पुस्तकें लाइब्रेरी पहुंची
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 1,500 सरकारी विद्यालयों में 13 करोड़ रुपए की पुस्तकें पुस्तकालयों को दी गई है। वहीं, समान अवसर पैदा करने के लिए सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करवाई जा रही है। वहीं, 2024-25 से पहली और दूसरी क्लास में अंग्रेजी माध्यम लागू किया गया है।