#रोजगार

January 5, 2026

सुक्खू सरकार ने नए साल पर दिया बड़ा तोहफा, मां-बाप खो चुके युवाओं को मिली सरकारी नौकरी

जल शक्ति विभाग में 419 करुणामूलक नियुक्तियां

शेयर करें:

 jal shakti department

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जहां बेरोजगारी को लेकर सवाल उठते रहे हैं, वहीं हिमाचल सरकार ने करुणामूलक आधार पर रोजगार देने के मामलों में एक बड़ा कदम उठाया है। जल शक्ति विभाग में एक साथ सैकड़ों नियुक्तियों से उन परिवारों को राहत मिली है, जो वर्षों से सरकारी नौकरी के इंतजार में थे।

इसी कड़ी में जल शक्ति विभाग में 419 करुणामूलक नियुक्तियां दी गई हैं। सरकार का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य सेवा के दौरान दिवंगत हुए कर्मचारियों के आश्रितों को सम्मानजनक आजीविका और दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

जल शक्ति विभाग में 419 पद भरे गए

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को शिमला में बताया कि जल शक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर कुल 419 नियुक्तियां की गई हैं। इनमें श्रेणी-3 के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 100 पद और मल्टी-टास्क वर्कर (MTW) के 319 पद शामिल हैं। इस संबंध में सचिव जल शक्ति द्वारा इंजीनियर-इन-चीफ को औपचारिक पत्र भी जारी कर दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस का एक्शन मोड: गाड़ी में नशा बेचने चले 7 तस्कर पकड़े, जांच जारी

CM का जताया आभार

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने इस निर्णय के लिए CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताते हुए कहा कि सरकार सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्य को खोने वाले कर्मचारियों के परिजनों के प्रति सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करने वालों के आश्रितों को सरकारी क्षेत्र में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मायके से लौट रही पत्नी के लिए खाना बना रहा था पति, फट गया सिलेंडर; थमी सांसें

BJP सरकार का लंबित बैकलॉग खत्म करने का दावा

डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के इस कदम से पिछली भाजपा सरकार के समय लंबित करुणामूलक नियुक्तियों के मामलों का बैकलॉग समाप्त किया जा सकेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार के दौरान ऐसे कई मामले वर्षों तक लंबित रहे, जबकि मौजूदा सरकार ने लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पात्र परिवारों को रोजगार के अवसर दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: हाइड्रा क्रेन ने बुरी तरह से कुचल दिया 12 साल का पार्थ, हालत देख कांप गई रूह

अन्य विभागों में भी दी गई नियुक्तियां

डिप्टी CM  ने बताया कि करुणामूलक आधार पर जल शक्ति विभाग के अलावा अन्य विभागों में भी नियुक्तियां की गई हैं। इनमें शिक्षा विभाग में 127, गृह विभाग में 74 और अभियोजन विभाग में एक पद भरा गया है। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन केवल रोजगार देने तक सीमित नहीं है, बल्कि पूर्व कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करते हुए उनके परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करना भी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख