शिमला। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आलम ऐसा है कि किसी भी भर्ती के लिए युवा उमड़ जाता है। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहा युवाओं को हाल ही में प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। जिसमें हजारों युवाओं ने आवेदन कर सभी को चौंका दिया है।
90 हजार युवाओं ने किया आवेदन
पुलिस विभाग में 1088 कॉन्स्टेबल पदों के लिए अब तक 90,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और यह संख्या डेढ़ लाख तक पहुंचने की संभावना है। बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख पहले 31 अक्टूबर थी, लेकिन वेबसाइट हैंग होने की समस्या के कारण हजारों युवा आवेदन नहीं कर पाए। इस वजह से हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 नवंबर कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दिवाली मना रहा था परिवार, गौशाला में चाचा ने भतीजे पर चलाई गोली
12 नवंबर तक करें आवेदन
वहीं, लोक सेवा आयोग के चेयरमैन कैप्टेन रामेश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि अनेक युवाओं ने आयोग से शिकायत की थी कि वेबसाइट में तकनीकी समस्याएं आ रही हैं, जिससे आवेदन की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। अब युवा 12 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : HRTC ने तोड़े पिछले सारे रिकॉर्ड- दिवाली पर कर डाली इतने करोड़ की कमाई
नौकरी के लिए दो साल का लंबा इंतजार
यदि आवेदन की संख्या डेढ़ लाख पार कर जाती है, तो कहावत को इस तरह कहा जा सकेगा—"1088 अनार, डेढ़ लाख बीमार।" यह भर्ती जयराम सरकार के कार्यकाल में हुए पेपर लीक मामले के बाद पहली बार हो रही है, जिसका युवा दो साल से इंतजार कर रहे थे।
8.82 लाख बेरोजगार
हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 8.82 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं। राज्य के रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत युवाओं की संख्या 8 लाख 82 हजार 269 है, जिसमें से चार लाख से अधिक युवा प्लस टू डिग्री धारक हैं। पुलिस भर्ती के लिए यही वर्ग सबसे ज्यादा प्रयास करता है।
यह भी पढ़ें : रात 9 बजे CM सुक्खू का ट्वीट: मोदी जी, हमने 5 गारंटियां पूरी कर दी हैं
चुनावों से पहले किए थे वादे
बता दें कि चुनावों से पहले कांग्रेस ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी। हालांकि, मौजूदा हालात में यह वादा पूरा करना भी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है।
बता दें कि सरकारी आंकड़े भले ही 8 लाख बेरोजगारों का दावा करें, लेकिन वास्तविक संख्या 11 लाख से अधिक है। इस गंभीर स्थिति में युवाओं की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं और उन्हें सरकारी नौकरी का सपना पूरा करना कठिन हो रहा है।