शिमला। हिमाचल प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजधानी शिमला के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में कैंपस इंटरव्यू आयोजन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित अंतिम तिथि तक अप्लाई कर सकते हैं।
कब होगा साक्षात्कार?
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा यह साक्षात्कार 30 सितंबर यानी सोमवार को सुबह 10.30 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय US क्लब शिमला में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के करीबी CPS ने मंत्री विक्रमादित्य को दे डाली ऐसी नसीहत, जानें
कितने और कौनसे भरे जाएंगे पद?
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने बताया कि ये इंटरव्यू अलटूरिस्ट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए आयोजित किया जाएगा। कंपनी द्वारा सूबे में विभिन्न श्रेणी के लिए 461 पद भरे जाएंगे। जिसमें-
- महिला एवं पुरुष के लिए डिलीवरी एसोसिएट- 30
- F&B एसोसिएट- 30
- ऑपरेशन एसोसिएट ऐट स्टेशन- 10
- हाउस कीपर फॉर होटल- 30
- F&B सर्विस स्टाफ- 50
- बाइकर्स फॉर डिलीवरी- 100
- ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी- 3
- फ्रंट ऑफिस एसोसिएट- 40
- बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर- 10
- टीम लीडर- 2
- बाइकर्स- 25
- चीफ हेल्पर- 30
- टीम लीडर- 1
- कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर- 100
यह भी पढ़ें: टैक्सी किराए से भी कम में होगी कुल्लू से जयपुर की हवाई यात्रा, इस दिन से मिलेगी सुविधा
क्या रहेगी आयु सीमा?
साक्षात्कार में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए युवाओं की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?
इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं की शैक्षणिक योग्यता ये होनी चाहिए-
- ग्रेजुएट कॉमर्स
- BSC. इन हॉस्पिटेलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन
- ग्रेजुएट
- दसवीं पास
- 12वीं पास
- सिविल इंजीनियरिंग
- MBA मार्केटिंग
- ITI डिप्लोमा
- होटल मेनेजमेंट
यह भी पढ़ें: हिमाचल : दो बच्चों के सिर से उठा मां का साया, पड़ोसियों को इस हालत में मिली महिला
क्या रखी गई हैं शर्तें?
कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए कुछ शर्तें रखी गई हैं। जैसे कि-
- आवेदकों का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना चाहिए।
- उम्मदीवार के पास उसके सभी दस्तावेजों की ऑरिजिनल कॉपी होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक आवदेक इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए संबंधित साइट
eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : दोस्तों ने पहले साथ पी शराब, फिर एक ने दूसरे पर छिड़का पेट्रोल
क्या लाना होगा साथ?
इच्छुक उम्मीदवार को साक्षात्कार के दिन अपने कुछ जरूरी दस्तावेजों को साथ लाना अनिवार्य होगा। जैसे कि-
- मूल प्रमाण पत्र
- मार्कशीट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- रिज्यूम