#रोजगार

September 25, 2024

हिमाचल में 8वीं पास को मिलेगी नौकरी, भरे जाएंगे 1000 पद, जानें पूरी डिटेल

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार और आठवीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सिरमौर में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 40 नामी औद्योगिक कंपनियां भाग ले रहे हैं।

कब और कहां होगा रोजगार मेला?

यह रोजगार मेला सिरमौर जिला की कमरऊ तहसील के अंतर्गत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा 29 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और धोखाधड़ी- इस बार सैनिक की पत्नी को बनाया शिकार

कितने युवाओं को मिलेगा रोजगार?

रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने बताया कि इस रोजगार मेले में कालाअम्ब, पावंटा साहिब और बद्दी की लगभग 40 औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। इस रोजगार मेले में लगभग 1000 युवाओं के रोजगार दिया जाएगा।

कौन ले सकता है भाग?

श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित इस रोजगार मेले में हिमाचल के सभी जिलाें के युवा भाग ले सकते हैं और नौकरी हासिल कर सकते हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पति-पत्नी ने एक साथ छोड़ी दुनिया- घर पर राह ताकता रहा बेटा और बूढ़ी मां

क्या रहेगी आयु सीमा?

इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं की आयु सीमा निर्धारित की गई है। युवाओं की उम्र 19 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

क्या रहेगी शैक्षणिक योग्यता?

रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है। इस रोजगार मेले में 8वीं पास, 10वीं पास, Btech., B.Pharma और ITI पास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें: हिमाचली को पंजाबी ने लगाया चूना, गेंहू बेचने के नाम पर लूटे लाखों रुपए

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ निर्धारित तिथि पर पुहंचकर इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।

कितना मिलेगा वेतन?

इस रोजगार मेले में चयनित होने वाले युवाओं को 11,250 से लेकर 80 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा कुछ सुविधाएं भी दी जाएंगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के 11 हजार विद्यार्थियों को नहीं मिली स्कॉलरशिप, जानें क्या रही वजह

क्या लाना होगा साथ?

इस रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं को साक्षात्कार वाले दिन कुछ दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है। जैसे-
  • 8वीं व 10वीं की मार्कशीट
  • 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
  •  Btech. की डिग्री
  •  B.Pharma की डिग्री
  •  ITI का डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • रिहायशी प्रमाण पत्र
  • बायोडाटा की कॉपी
पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख