चिंतपूर्णी (ऊना)। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म होते ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ कर्नल धनीराम शांडिल ने आज रविवार को माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनके साथ विधायक सुदर्शन सिंह बबलू और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। मंदिर में शीश नवाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी पहुंचे।
अस्पतालों में दूर होगी मेडिकल स्टॉफ की कमी
स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर उचित दिशा निर्दश दिए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा खुलासा किया। डॉ धनी राम शांडिल ने बताया कि हिमाचल सरकार जल्द ही डॉक्टरों के 200 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके साथ ही 600 पद नर्सिंग के भी भरे जा रहे हैं, ताकि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सके।
कैग रिपोर्ट में हुए हैं चौंकाने वाले खुलासे
बता दें कि दो दिन पहले ही आई कैग की रिपोर्ट में भी चौंकाने वाले खुलासे हुए थे। कैग रिपोर्ट के अनुसरा हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में विशेषज्ञों की भारी कमी है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 15 फीसदी और चम्याणा अस्पताल में 49 फीसदी डॉक्टरों की कमी है। इसके अलावा पेरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की भी काफी पद खाली चल रहे हैं।
800 पदों पर होगी भर्ती
ऐसे में अब प्रदेश की सुक्खू सरकार अस्पतालों में विशेषज्ञों और पैरामेडिकल स्टॉफ की कमी को पूरा करने का प्रयास करेगा। जिसके चलते प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर भर्ती होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने चिंतपूर्णी दौरे में 200 चिकित्सकों और 600 नर्सिंग के पदों को भरने की बात भी कही है। ताकि अस्पतालों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
अस्पताल में लगेगी अल्ट्रासाऊंड मशीन
इस दौरान चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने कहा कि अंब अस्पताल में 55 लाख की अल्ट्रासाऊंड मशीन, 32 लाख से अंब अस्पताल के ऑप्रेशन थिएटर के लिए विभिन्न उपकरण तथा अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन के लिए 18 लाख की राशि खर्च की जाएगी, ताकि लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: तेज रफ्तार ट्राला चालक ने छीन ली स्कूटी सवार महिला की सांसें
यात्री भवन शिफ्ट किया जाए अस्पताल
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी को यात्री भवन चिंतपूर्णी में शिफ्ट करने की मांग की। लोगों ने कहा कि वर्तमान सिविल अस्पताल में लोगों को आने.जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से मिलें इसके लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।