#रोजगार
January 24, 2025
हिमाचल में सरकारी नौकरी: 13 सेकेंड में 100 मीटर दौड़, मैरिट पर होगा चयन; पढ़ें डिटेल
हिमाचल में खनन रक्षकों के 80 पदों पर होगी भर्ती
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश की सुक्खू सरकार बेरोजगार युवाआंे के लिए सरकारी नौकरी लेकर आई है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। सुक्खू सरकार प्रदेश के उद्योग विभाग के जियोलॉजिकल विंग में 80 खनन रक्षकों के पदों पर भर्ती करने जा रही है। जिसके नियम और शर्तें भी जारी कर दी गई हैं।
यह पद प्रदेश के हर जिला में भरे जाएंगे। पदों की संख्या जिला की आबादी और अवैध खनन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों के आधार पर होगी। यह खनन रक्षक संबंधित फील्ड ऑफिसर के साथ अवैध खनन की गतिविधियों को रोकने में सहयोग करेंगे। प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए ही सरकार ने खनन रक्षकों की भर्ती का फैसला लिया है।
खनन रक्षकों के 80 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। उद्योग विभाग ने इसके लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग को अखबारों में विज्ञापन देने को कह दिया है। यानी जिस दिन इस भर्ती का विज्ञापन अखबरों में आएगा उसी दिन से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। अखबारों में विज्ञापन पब्लिश होने के 30 दिन तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। जबकि जनजातीय क्षेत्र के युवा विज्ञापन प्रदर्शित होने के बाद 45 दिन तक आवेदन कर सकेंगे।
खनन रक्षक की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन पास रखी गई है। यानी स्नातक कर चुके युवा ही खनन रक्षकों के पदों के लिए पात्र माने जाएंगे।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या जिला उद्योग सेंटर के जीएम के पास आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी के युवाओं को 200 रुपए फीस के साथ आवेदन करना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के युवाओं को 66 रुपए का डिमांड ड्रॉफ्ट बनाना होगा।
खनन रक्षक बनने के लिए पुरुष वर्ग में हाइट 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की 150 सेंटीमीटर अनिवार्य की गई है। युवाओं का सीना 79 सेंटीमीटर और महिलाओं की 74 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ 14 सेकेंड में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 17 सेकेंड में रेस पूरी करनी होगी। इसी तरह 1500 मीटर दौड़ पुरुषों को 10 मिनट तथा महिलाओं को 800 मीटर की रेस 6 मिनट में करनी होगी। खनन रक्षक बनने के लिए ग्राउंड.टेस्ट अनिवार्य रूप से पास करना होगा।
जिलों में एडीसी की अध्यक्षता में चयन कमेटी बनाई जाएगी। डीएसपी मुख्यालय और जीएम जिला उद्योग सेंटर को सदस्य होंगे, जबकि संबंधित जिला के माइनिंग ऑफिसर को मेंबर सेक्रेटरी बनाया गया है। यह कमेटी मेरिट के आधार पर पात्र युवाओं का चयन करेगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन एक बड़ा मुद्दा है। प्रदेश में धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। जिससे ना सिर्फ भूमि कटाव हो रहा है, बल्कि जलस्तर भी नीचे गिरता जा रहा है। सरकारें विपक्ष में रहते हुए अकसर इसे एक बड़ा मुद्दा बनाती हैं, मौजूदा सरकार को घेरती हैं। इस सब के बीच अब सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अवैध खनन को रोकने के लिए खनन रक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया है।