शिमला। देश की रक्षा के लिए सरहदों पर तैनाती का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश में 2024-25 के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन जल्द किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय शिमला ने इस भर्ती के लिए तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।
रामपुर में इस दिन होगी भर्ती रैली
शिमला जिला के रामपुर में स्थित प्रिथी मिलिटरी स्टेशन अवेरीपट्टी में यह भर्ती रैली 3 सितंबर से 9 सितंबर तक आयोजन की जाएगी। इस रैली में जिन युवाओं ने अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा को पास किया है, उन्हें मौका मिलेगा। जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवा भाग ले पाएंगे।
फिजिकल, ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट होगा
वहीं, सेना भर्ती कार्यालय शिमला निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर का कहना है कि इस रैली में फिजिकल, ग्राउंड और मेडिकल टेस्ट होगा. जिसके बाद युवा अगले पड़ाव में प्रवेश करेंगे। यदि इन दिनांक के दौरान मौसम खराब रहा तो इस तिथि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं कर्नल ने रामपुर एसडीएम और डीएसपी से भी सहयोग की मांग की है।
प्रशासन करेगा डॉक्टरों की तैनाती
उधर इस विषय पर एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने कहा कि इस भर्ती रैली के लिए प्रशासन हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने PWD, जल शक्ति, विद्युत और अग्निशमन अधिकारियों को पूर्ण सहयोग करने के लिए कहा है। वहीं इस रैली के दौरान आवेरीपट्टी में एंबुलेंस, डॉक्टर और नर्स की तैनाती की जाएगी। ताकि भर्ती देने आए युवाओं को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश ना आएं।