शिमला। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मेरी टीबी की कहानी चरण-2 पहला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य टीबी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और इस बीमारी के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसी के साथ CM सुक्खू ने खुलासा किया कि जल्द स्वास्थ्य विभाग में 2700 पद भरे जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे 2700 पद
CM सुक्खू ने कहा कि टांडा चिकित्सा महाविद्यालय और IGMC शिमला में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की कार्यप्रणाली में सुगमता लाने के लिए अस्पताल में अनुकूल वातावरण बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 2,700 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें: इस दिन J&K चुनाव प्रचार पर निकलेंगे CM सुक्खू- PM मोदी को देंगे करारा जवाब
नई मशीनें करवाई गई हैं उपलब्ध
CM सुक्खू ने कहा कि TB के मरीजों की सुबिधा के पिछले दो साल में प्रारंभिक स्तर पर TB का पता लगाने के लिए राज्य में मॉलिक्यूलर परीक्षण सुविधाएं शुरू की गई हैं। पांच जिलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें उपलब्ध करवाई गई हैं। जल्द ही इस सेवा का विस्तार अन्य जिलों में भी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल के शुद्ध वातावरण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में स्वास्थ्य पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने नवीनतम चिकित्सा उपकरणों के लिए AIIMS दिल्ली के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा
प्रचलित बीमारियों पर अध्ययन के दिए निर्देश
बैठक में सीएम सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को बहुत ज्यादा प्रचलित बीमारियों पर अध्ययन करने के निर्देश दिए, ताकि डॉक्टरों और अन्य सुविधाओं को आवश्यक अनुपात में बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और ज्यादा सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार पूरा सहयोग प्रदान करेगी।